जिला नारायणपुर में स्नातक एवं कंप्यूटर पास के लिए निकली नौकरी.

अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वनवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 एवं 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के प्रभावी एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु संदर्भित पत्र के द्वारा जिला स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में जिला परियोजना समन्वयक की नियुक्ति किए जाने हेतु दिनांक 19 12 2023 समय शाम 5:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं उक्त पदों पर चयन हेतु पात्रता शर्तों एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर के सूचना पोर्टल में देख सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.narayanpur.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं

जॉब विवरण

Job Detail

cggovtjobs.in

 

अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वाहक की नियुक्ति किया जाना है यह पद एहसास किया एवं पूर्णता अस्थाई होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे विवरण निम्न अनुसार है

पद का नाम पद की संख्या मानदेय (यात्रा व्यय सहित) अवधि स्तर
1 2 3 4 5
जिला परियोजना समन्वयक 01 18000/- 09 माह जिला स्तर

 

Eligibility

पात्रता एवं शर्तें

cggovtjobs.in

 

१. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि हो कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

२. वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम 3 वर्षों का मैदानी क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा।

 

Age Limit

अधिकतम आयु

cggovtjobs.in

  1. 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

2. आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए इस हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

3. जनजातीय परंपराओं रीति रिवाज संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।

4. आवेदन की प्रक्रिया तथा निर्धारित तिथि आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 19 12 2023 तक कार्यालय समय में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय नारायणपुर में जमा करेंगे।

5. आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाए गए आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

6. आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का अध्याय स्वयं वहन करना होगा।

7. साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा प्रशिक्षण के उपरांत पात्र पाए गए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष/ ईमेल पर अवगत कराया जाएगासा

Selection Process

चयन प्रक्रिया

cggovtjobs.in

क्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर अध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा

निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पत्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जाएगा

साक्षात्कार समिति में मुख्यालय स्तर से विशेषज्ञ को भी आमंत्रित किया जा सकेगा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की प्रतिस्थापन की जाएगी।

सफल प्रशिक्षण आर्थियों द्वारा एक सप्ताह में जॉइनिंग देनी होगी अन्यथा जॉय न करने की दशा में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी को अवसर दिया जाएगा इस संबंध में साक्षी अधिकारी जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम होगा प्रतिस्थापन जिला स्तर पर साक्ष्य अधिकारी जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा

Duty Of Post

पद के कर्तव्य

cggovtjobs.in

वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सौंप गए कार्य यथा फर्म कपर सभी ब्लॉक स्तर से फ्री डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर सहायक आयुक्त जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने में सहयोग करना।

2. वन अधिकार समितियां के सदस्य मैदानी कर्मचारियों को यह पार के क्रियान्वयन से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना फील्ड वर्कर के साथ सामंजस्य पूर्ण ढंग से कार्य करना।

3. डीएलसी स्टार वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतीकरण करने में सहयोग करना।

4 फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना।

5. व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना जिला स्तर एवं अनुभाग स्तर पर एफ आर ए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।

7 . वन अधिकार अधिनियम की क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना।

8. जिला अधिकारी द्वारा सौंप गए अन्य कार्य नया जिला नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे।

Important Date and Links
विभागीय विज्ञापन pdf  
आवेदन लास्ट डेट 19.12.2023
व्हाट्सप्प ग्रुप
टेलीग्राम ग्रुप Join Here
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top