जिला सूरजपुर में शिक्षकों की भर्ती
Jila Surajpur Teacher Bharti.
जिला खनिज न्यास संस्थान (DMT) वित्तपोषित जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सूरजपुर जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी हेतु जिला मुख्यालय पर अरुणोदय कैरियर इंस्टिट्यूट नाम से कोचिंग संचालन किया जा रहा है कोचिंग के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार अतिरिक्त फैकल्टी शिक्षक की नियुक्ति अस्थाई रूप से प्रति कालखंड मानदेय के आधार पर नियुक्ति हेतु चल साक्षात्कार / स्किल टेस्ट (Walk इन इंटरव्यू / Skill Test ) दिनांक 20 12 2023 दिन बुधवार को कार्यालय अरुणोदय कैरियर इंस्टिट्यूट पता अग्रसेन चौक कन्या शाला सूरजपुर के बगल में आयोजित किया गया है इच्छुक उम्मीदवार संलग्न निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं ।
जॉब डिटेल्स
Job Details
क्र | पद का नाम | अध्यापान हेतु विषय | पद संख्या | शैक्षणिक योग्यता | निर्धारित मानदंड |
1. | फैकल्टी शिक्षक | विज्ञान गणित एवं तार्किक योग्यता | 1 | गणित विज्ञान अभियांत्रिकी विषय में स्नातक | रुपए 500 प्रति कालखंड अधिकतम मासिक रुपए 22000 |
2. | फैकल्टी शिक्षक | छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन एवं छत्तीसगढ़ी भाषा | 1 | किसी भी विषय में स्नातक |
1 | चल साक्षात्कार स्किल टेस्ट की तिथि | दिनांक 20 12 2023 दिन बुधवार दोपहर 11:00 बजे |
2 | चल साक्षात्कार स्किल टेस्ट का पता | कार्यालय अरुणोदय कैरियर इंस्टिट्यूट चौक कन्या शाला सूरजपुर के बगल में सूरजपुर छत्तीसगढ़ पिन 497229 |
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
उपर्युक्त दिए गए पदों हेतु अनिवार्य योग्यता एवं पात्रता संबंधी विवरण निम्न अनुसार है-
क अध्यापन हेतु विषय –विज्ञान, गणित एवं तार्किक योग्यता
1 न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित, विज्ञान अभियांत्रिकी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
2 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा अथवा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा से सम्मिलित होना आवश्यक है ।
ख अध्यापन हेतु विषय –छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन एवं छत्तीसगढ़ी भाषा
1 न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण हो ।
2 अभ्यर्थी का संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा अथवा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना आवश्यक है।
चल साक्षात्कार / स्किल टेस्ट (कुल 100 अंक) में प्राप्त अंकों के मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थी का चयन समिति द्वारा किया जाएगा । अभ्यर्थी का संघ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आधारित सिविल सेवा परीक्षा अथवा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना आवश्यक है । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में सम्मिलित होने की स्थिति में अभ्यर्थी को अतिरिक्त 20 अंक तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में सम्मिलित होने की स्थिति में अभ्यर्थी को अतिरिक्त 10 अंक प्रदान किया जाएगा । राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा जिसमें न्यूनतम रहता स्नातक हो में उत्तीर्ण होने की स्थिति में अभ्यर्थी को अतिरिक्त पांच अंक प्रदान किया जाएगा ।
आयु की गणना Age Limit
1 जुलाई 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए .
सामान्य निर्देश
फैकल्टी/शिक्षक को प्रति कालखंड के आधार पर ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा । शासकीय अवकाश एवं किसी अन्य कारण से घोषित अवकाश में मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा । फैकल्टी/ शिक्षक को एक बार में अधिकतम सात दिवस एवं वर्ष में अधिकतम 15 दिवस ही पूर्व सूचना के संस्था से अनुपस्थित रहने की अनुमति दिया जा सकेगा फैकल्टी/ शिक्षक से अध्यापन हेतु विषय विषयों के अलावा आवश्यकता अनुसार अध्ययन कराया जा सकेगा किंतु प्रतिदिन अधिकतम कालखंड चार से अधिक नहीं होंगे फैकल्टी/ शिक्षक को संस्था के प्रभावी नोडल अधिकारी के आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा । फैकल्टी शिक्षक की नियुक्ति केवल जून 2024 तक के लिए मान्य है फैकल्टी शिक्षक का विभिन्न प्रशन की परीक्षा में परिणाम एवं कार्य शैली के आधार पर सेवा में वृद्धि किया जा सकेगा फैकल्टी शिक्षक की सेवाएं बिना कोई कारण बताएं किसी भी समय केवल 15 दिनों की पूर्व सूचना देकर समाप्त की जा सकती है फैकल्टी शिक्षक को निर्धारित मानदेय के अलावा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त भत्ता दिया नहीं होगा फैकल्टी शिक्षक को किसी प्रकार की व्यवस्था जैसे आवास भोजन एवं परिवहन की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा प्रधान नहीं किया जाएगा
विभागीय विज्ञापन | View Here |
विभागीय वेबसाइट | |
ज्वाइन व्हाट्सप्प ग्रुप | Join Now |
ज्वाइन टेलीग्राम | Join Now |
Facebook
Twitter
https://chat.whatsapp.com/Fx0RP16owFYBkjNwvXlyIO
https://t.me/cggovtjobsin