CGPSC EXAM FREE COACHING. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षार्थियों हेतु निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन

CGPSC EXAM FREE COACHING. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षार्थियों हेतु निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन

राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रण वर्ष 2024-25

राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (B) के तहत् छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा  आयोग CGPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किया गया है।

आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे।

विस्तृत विवरण – योजना के संबंध में विस्तृत विवरण तथा राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध हैं, जिसे अवलोकन किया जा सकता है। उक्त योजना का संचालन राजीव युवा उत्थान नियमावली वर्ष 2019 के अधीन होगा।

CGPSC EXAM FREE COACHING.

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षार्थियों हेतु निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  आदिवासी विकास विभाग
प्रशिक्षण  का नाम  CGPSC COACHING
सीट  की संख्या  100
योजना का नाम  राजिव युवा उत्थान 
प्रशिक्षण स्थल  जिला रायपुर एवं जिला दुर्ग मुख्यालय 
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
आवेदन भेजने का पता संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर/ बिलासपुर /जगदलपुर/सरगुजा / दुर्ग
 

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
AgeLimit   आयु 
आयु सीमा 01-01-2024 की स्थिति में

  • न्यूनतम 20 वर्ष
  • अधिकतम 30 वर्ष

 

Qualification   योग्यता 
स्नातक उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
Join WhatsApp Group

 

Egibility पात्रता 
 

  • प्रशिक्षण की अवधि – कोचिंग की अवधि अधिकतम 01 वर्ष होगी। इस प्रशिक्षण अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य सिविल सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु कोचिंग प्रदान किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु चयनित होने पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु कोचिंग प्रदान किया जायेगा, जिसका व्यय योजना से वहन किया जायेगा।निवास तथा जाति संबंधी पात्रता –
  • आवेदक को छत्तीस गढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से हो तथा छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो। . आवेदक भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं
  • छत्तीगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित है अथवा नहीं, यह सिद्ध करने का दायित्व आवेदक का होगा एवं यदि इस संबंध में आवेदक द्वारा गलत विवरण प्रस्तुत किया जाता है तो उसे इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन के माध्यम से चयनित संस्था द्वारा शासन के निर्देशानुसार ही किया जायेगा।
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number

 

Selection Process   चयन प्रक्रिया 
  1. प्राक्चयन परीक्षा का स्परूप प्राप्त आवेदन में पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय (Objective type) प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र 2:30 घंटे का होगा, जिसमें 125 प्रश्न पूछे जा सकेंगे। (प्रश्न पत्र छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप होगा) (12) चयन – अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
  2. आय ऐसे आवेदक जिनकी स्वयं की आय या माता-पिता/पालक की आय रू. 3.00 लाख वार्षिक तक है, वे योजनांतर्गत संचालित प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  3. ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हों, वे इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे।
  4. चयनित अभ्यर्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा।

 

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि     Advertisement Release Date       : 15-02-2024
आवेदन प्रारंभिक तिथि   Starting Date                                   :15-02-2024
आवेदन की अंतिम तिथि  Last  Date                                        : 07-03-2024
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1. सबसे पहले  विज्ञापन को भली भांति अवलोकन कर ले।
  2. यह सुनिश्चित कर लें की  आप जिस प्रशिक्षण पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
  3. चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
  4. पीडीएफ में संलग्न फार्म में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी जगह साफ़ और स्पष्ट अक्षरों में फॉर्म भरें।
  5. फोटो के जगह फोटो चिपका लें।
  6. सिग्नेचर भी कर ले।
  7. आवेदन पत्रों का भरा जाना आवेदक का कर्तव्य होगा कि वह आवेदन पत्र में चाही गई समस्त जानकारी सही-सही देवें एवं संबंधित अभिलेख स्वयं के द्वारा सत्यापित कर प्रस्तुत करें। अपूर्ण आवेदन एवं दस्तावेंज पाये जाने पर आवेदन निरस्त किया जायेगा
  8. फिर सभी डॉक्यूमेंट आपके स्पष्ट छाया प्रति में संलग्न करके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजें।
  9. आवेदन जमा करना अभ्यर्थी
  10. आवेदन जमा करने का पता – संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर/ बिलासपुर /जगदलपुर/सरगुजा / दुर्ग में आवेदन जमा कर सकता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 thoughts on “CGPSC EXAM FREE COACHING. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षार्थियों हेतु निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top