BLOCK SUPERVISOR CUM PANCHAYAT EXECUTIVE RECRUITMENT प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक भर्ती 2024

Block supervisor cum panchayat executive recruitment प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक भर्ती 2024

Health Care Research and development board Recruitment जन स्वास्थ्य सहायता अभियान में विभिन्न पदों पर जॉब के लिए  वेकेंसी निकली है.जो की (बिहार ,छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड ) के लिए है इन राज्यों के सभी ब्लॉक में इन पदों में भर्ती होना है । Health care Board  द्वारा जारी  भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वे  Application Form अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं अगर आप भी इन राज्यों में में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Health Department Govt Job पाने का यह सुनहरा मौका है जिसमे आप  प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक जॉब में आवेदन कर सकते हैं। JSSA Vacancy 2024 में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

 

प्रखंड पर्यवेक्षक एवम पंचायत कार्यपालक पद पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-  निर्धारित योग्यता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जानने के लिए इस नीचे पूरी डिटेल पढ़ें।

Block supervisor cum panchayat executive recruitment 

प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक भर्ती 2024

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  जन स्वास्थ्य विभाग
पद का नाम   प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक भर्ती 2024
पदों की संख्या  प्रखंड पर्यवेक्षक 

सभी ब्लॉक हेतु /

पंचायत कार्यपालक 1,12000

पद की प्रकार  अर्धशासकीय 
कार्य स्थल  बिहार छत्तीसगढ़ दिल्ली गुजरात हरियाणा झारखंड मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश असम पश्चिम बंगाल उड़ीसा उत्तराखंड
स्थापना  आकस्मिकता निधि कलेक्टर दर 
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन 
 

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees

    Rs 260/ मात्र सभी श्रेणियों हेतु

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 260/-
  • SC :  Rs. – 260/-
  • ST : Rs. – 260/
  • महिला: Rs 260/
  • दिव्यांग : Rs. 260/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 260/-
AgeLimit   आयु 
आयु सीमा 01.07.2023 को 

  • न्यूनतन आयु 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष 
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार 
Qualification   योग्यता 
शैक्षणिक योग्यता :-

पद का नाम  प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक

वेतनमान- 14500 से 21500

योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से  कक्षा 12वीं पास 

पद का नाम – पंचायत कार्यपालक

वेतन – 12500 से 16500

योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त  संस्था से 10 वी पास

Join WhatsApp Group

 

Egibility पात्रता 
शैक्षणिक योग्यता :-आवेदक bharat का निवासी होना चाहिए ।आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।

  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
  • अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए लागू नहीं है पंजीयन प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति शंलग्न करें
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
अन्य नियम एवं शर्तें 
अन्य नियम व शर्तें:- 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी ।

चयन प्रक्रिया 
1. 12 वी के अंक एवम साक्षात्कार के आधार पर

2. 10 वी के अंक और साक्षात्कार के आधार पर

3. प्राप्त अंक को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा ।

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         : 05-04-2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 06.04.2024
अंतिम तिथि  Last Date 04.06.2024
प्रथममेरित लिस्ट First Merrite List  07.06.2024
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List 10.06.2024

 

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1. सबसे पहले विज्ञापन को भली भांति अवलोकन कर ले।
  2. अभ्यर्थी पृथक पृथक पद हेतु आवेदन पत्र पृथक पृथक पेश करें ।
  3.  समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म/आयु प्रमाण पत्र कक्षा 12 वी एवं 10 वी प्रमाण पत्र) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों को देखकर सही सही भरें।  
  4. यह सुनिश्चित कर लेंगी आप जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
  5. चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
  6. फोटो के जगह नवीन रंगीन फोटो अपलोड करे।
  7. सिग्नेचर भी अपलोड करे।
  8. फिलेंको सेव करें एवम एक कॉपी रख लें।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 thoughts on “BLOCK SUPERVISOR CUM PANCHAYAT EXECUTIVE RECRUITMENT प्रखंड पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यपालक भर्ती 2024”

  1. It’s a pity you don’t have a donate button! I’d most certainly donate to this superb blog!
    I guess for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account.
    I loook forward too brand new updates and will share
    this blog with my Facebook group. Chat soon! https://Bandurart.Mystrikingly.com/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top