Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024. जिला कोरबा योग शिक्षक भर्ती ।

Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024. जिला कोरबा योग शिक्षक भर्ती ।

 

जिला कोरबा के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा, कनकी, कटघोरा, नोनबिर्स, पाढ़ीमार, परसदा, पिपरिया, सोहागपुर, सुखरीकला, तिवरता और कोरबी) में दैनिक मानदेय दरों पर प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024. जिला कोरबा योग शिक्षक भर्ती हेतु 01-01 योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराया जाना है। योग प्रशिक्षक yog teacher को योग की विभिन्न क्रियाओं व विधाओं द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हुए योग के लिए जागरूक कराना है। शासकीय आयुर्वेद औषधालय व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उपरोक्त 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिला कोरबा (छ.ग.) में योग प्रशिक्षक yog teacher Bharti कि उपलब्धता हेतु आवेदन पत्र पुनः आमंत्रित किया जा रहा है। आता है चक अभ्यर्थी जो इस पद हेतु योग्यता रखते हैं वह अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं।

Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024. जिला कोरबा योग शिक्षक भर्ती
Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024. जिला कोरबा योग शिक्षक भर्ती

Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024. जिला कोरबा योग शिक्षक भर्ती ।

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  जिला आयुष विभाग कोरबा
पद का नाम   योग  प्रशिक्षक
पदों की संख्या  17
पद की प्रकार  अंशकालिक नौकरी
कार्य स्थल  छत्तीसगढ़ जिला कोरबा
वेतनमान  5825/- 
आवेदन का माध्यम स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत उपस्थित होकर
आवेदन भेजने का पता   आयुष अधिकारी कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग.) 495677 
Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024

APPLICATION FEES  आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-

Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024

Age Limit   आयु सीमा

आयु सीमा 

  • न्यूनतम उम्र  21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र  वर्ष
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार

योग प्रशिक्षक का कार्य दायित्व 

  • योग प्रशिक्षकों को सुबह 05.00 बजे से सुबह 07.00 बजे तक जनसामान्य को योगाभ्यास कराना होगा। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये आदेशों/निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
  • माह के प्रत्येक दिवस योगाभ्यास कराना आवश्यक है।
Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024

Qualification   योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता

1. योग प्रशिक्षक के आवेदन हेतु केवल वे ही आवेदक पात्र है जिनका नाम छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये एवं साथ ही चस्पा किये गये सूची में सम्मिलित है।

 2. योग प्रशिक्षक हेतु सामान्य योग्यता पोस्ट ग्रेज्युट इन योग साइंस / डिप्लोमा इन योग साइंस / योग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

3. योग प्रशिक्षक का उसी ग्राम का अथवा अनुपलब्धता की स्थिति में निकटतम ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

4. कार्य पर उपस्थिति दिनांक से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के अनुमोदन पर दैनिक उपस्थिति की दर से मानदेय का भुगतान किया जावेगा। योग प्रशिक्षकों को एक माह के लिए अधिकतम मानदेय राशि रूपये 5825.00 (शब्दों में पांच हजार आठ सौ पच्चीस रूपये मात्र) निर्धारित है। अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा जावेगा ।

5. यह चयन किसी भी प्रकार से संविदा/नियमित / नियुक्ति तदर्थ अथवा दैनिक वेतन भोगी नहीं है। उक्त हेतु किसी भी प्रकार से नियुक्ति आदेश नहीं दिये जायेंगे।

6. उल्लेखित मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि अथवा भत्ता प्रदाय नहीं किया जायेगा।

Jila Korba Yog Teacher Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
Jila Korba Yog Teacher Recruitment 2024

Selection Process   

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया:-

1. योग प्रशिक्षक के चयन हेतु गठित चयन समिति द्वारा योग प्रशिक्षक के अभ्यर्थी द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा जिसमें 10 अंक निर्धारित किया गया है। अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी का योग प्रशिक्षक में चयन किया जायेगा।

2. चयन प्रक्रिया के लिए चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         26.12.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  Starting Date 26.12.2024
अंतिम तिथि  Last Date 08.01.2025 शाम 5.00 बजे तक 
रकुटनी पश्चात् पात्र/अपात्र की सूची जारी करना    10 जनवरी 2025
पात्र/अपात्र की सूची पर दावा आपत्ति
 11 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक
 दावा आपत्ति पश्चात् अनंतिम सूची का प्रकाशन 16 जनवरी 2025
 शारीरिक दक्षता / योगाभ्यास परीक्षा दिनांक व समय  18 जनवरी 2025, प्रातः 10.00 बजे से
 शारीरिक दक्षता / योगाभ्यास परीक्षा का स्थान  लाईवलीवुड कॉलेज कोरबा
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
अप्लाई ऑनलाइन 
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
आवेदन की प्रक्रिया

1. भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC कोरबा की वेबसाईट www.Korba.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। ऊपर pdf में भी दिया है ।

2. आवेदन पत्र निर्धारित संलग्न आवेदन को भरकर निर्धारित पत्ता पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।

3. कार्यालय में सीधे तौर पर आवेदन स्वीकार  किया जावेगा।आवेदन हेतु अंतिम तिथि 08.01.2025 को सायं 5:30 के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।

4 पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें। *शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र स्व-प्रमाणित कर संलग्न करेंगे।

5. छ.ग. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करें।

6. संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

7. अपूर्ण आवेदन/निर्धारित प्रारुप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा।

इसे भी पढ़ें – 1. 12th pass job placement camp 2024 । जिला सरगुजा अंबिकापुर में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर एडवाइजर एवं ऑफिस ब्वॉय हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन.

2. Health Department Kabirdham Recruitment 2024। जिला खनिज संस्थान न्यास मद से रेडियोलॉजिस्ट एवं निश्चेतना विशेषज्ञ  की भर्ती।.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top