Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 । बिलासपुर उच्च न्यायालय वाहन चालक हेतू करें आवेदन .

Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 । बिलासपुर उच्च न्यायालय वाहन चालक हेतू करें आवेदन .

 

उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्टाफ कार ड्राइवर वाहन बालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17.01.2025 शाम 5 बजे तक है। अतः समय सीमा के अंदर जो भी व्यक्ति इस पद हेतु पात्रता रखते हैं वे आवेदन कर सकते हैं । Cg Driver Job से संबंधित पूरी जानकारी पदनाम एवं पदों की संख्या निम्नानुसार है:-

Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  उच्च न्यायालय बिलासपुर
पद का नाम  वाहन चालक DRIVER 
पदों की संख्या  17
पद की प्रकार  Govt job 
कार्य स्थल   बिलासपुर हाई कोर्ट
वेतन 19500/- से 62000/- 
आवेदन का माध्यम  सीधे ऑफिस में गेट नं 2 में ड्रॉप box में 
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees

 सभी श्रेणियां हेतु

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

Age Limit   आयु सीमा 

आयु सीमा 01.01.2024 को 

  • न्यूनतन आयु 18 वर्ष 
  • अन्य राज्य हेतु अधिकतम आयु 30 वर्ष 
  • ST/SC/OBC की स्थिति में 5 वर्ष की छूट
  • छत्तीसगढ़ के स्थानीय महिलाओं हेतु 10 वर्षों के छूट
  • स्थाई अस्थाई शासकीय कर्मचारी हेतु 5 वर्ष अतिरिक्त छूट 
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

Qualification   योग्यता 

 High court driver job हेतु योग्यता क्या है ।

वाहन चालक– अनिवार्य योग्यता-

1. 10वी उत्तीर्ण किसी भी राज्य के मान्यता प्राप्त संस्था से

2. सभी प्रकार के वाहन चलाना आना चाहिए। अनुभवी एवं वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

3. वाहन चलाने का लायसेंस (LMV) अनिवार्य है । लाइसेंस धारक होना चाहिए।

नोटः-

  • वाहन चलाने संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी ।
  • केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा अन्य राज्यों से प्राप्त आवेदनों को अनारक्षित वर्ग में रखा जाएगा।
Join WhatsApp Group
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 Eligibility वाहन चालक हेतु पात्रता 
ड्राइवर पद हेतु कौन पात्र है ?

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।

Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 हेतु कौन अपात्र है ?

  • वह व्यक्ति जिसका एक से अधिक जीवित पत्नी / पति हो
  • अभ्यर्थी द्वारा किसी भी तरीके से अभ्यर्थियों पाने की कोशिश करना 
  • वह व्यक्ति जो विधि विरुद्ध किसी निकाय अथवा संगठन से जुड़ा व्यक्ति ।
  • वह व्यक्ति जिस किसी भी शासकीय संस्था / वैधानिक संस्था अथवा न्यायालय द्वारा पद से पृथक किया गया हो।
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • योग्यता प्रमाण  पत्र जो भी हो  10वी
  • जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी Cast Certificate 
  • छ. ग. निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी Adress Proof
  • रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन
  • Driving licence 
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
  • शासकीय सेवक होने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र ।
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 Terms And Conditions

अन्य नियम एवं शर्तें

अन्य नियम व शर्तें:- 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी । समस्त प्रमाण पत्र आवेदन करने के  तिथि से पहले का होना चाहिए.

नोट :-

1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है एवं पदों की संख्या में कभी भी कमी या वृद्धि की जा सकती है तथा आरक्षित पदों की संख्या में भी कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है। 

2. केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा अन्य राज्यों से प्राप्त आवेदनों को अनारक्षित वर्ग में रखा जाएगा।

3. अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को क्रीमीलेयर के अंतर्गत नहीं होना चाहिये।

4. आरक्षण केवल उन महिला उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हों।

5. दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित पद के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा जारी ज्ञापन संख्या एफ-13-4/2023 दिनांक 29-05-2023 के अनुसार (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) नियुक्ति के दौरान यूडीआईडी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024 selection process

चयन प्रक्रिया 

 

  • 100 गुना से अधिक आवेदन संख्या होने पर कक्षा दसवीं के अंक के आधार पर छंटाई की जाएगी
  • छाती के पश्चात आवेदकों को लिखित परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा
  • प्रतियोगी परीक्षा तो चरणों में आयोजन की जाएगी प्रथम चरण में 100 अंकों का मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे जिसमें अभ्यर्थी को 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है
  • द्वितीय चरण में 100 अंगों का प्रायोगिक परीक्षा होगा जिसमें 40 परसेंट प्राप्त करना अनिवार्य है
  • इसके अतिरिक्त जो उम्मीदवार कुशल में का लिंक होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं उन्हें 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे
  • इस प्रकार प्रयोग परीक्षा एवं अन्य दिए गए अंग को शामिल करके अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा दो अभ्यर्थियों का समान अंक होने पर जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता दिए जाएगी
Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         13.12.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 13.12.2024
अंतिम तिथि  Last Date 17.02.2025

शाम 5 बजे तक

प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List  उबलब्ध नही
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List उपलब्ध नहीं

इसे भी पढ़ें – DELIVERY JOB FOR WOMENS . दुर्ग में केवल महिलाओं के लिए डिलीवरी जॉब में भर्ती ।

Court Driver Job Vacancy CG

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     

विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
Court Driver Job Vacancy CG

How To Apply   आवेदन कैसे करें 

1. प्रारूप अनुसार टंकित एवं पूर्णतः भरे हुए स्वहस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित स्वप्रमाणित दस्तावेज (यथा- जन्म/आयु प्रमाण पत्र, कक्षा- 10वीं प्रमाण पत्र, वैद्य वाहन चालन परिवहन (वाणिज्य) का अनुज्ञापत्र [valid Transport (Commercial) Driving License] एवं अन्य उच्च शैक्षणिक अथवा तकनीकि प्रमाण पत्र), जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद “स्टॉफ कार ड्राईवर” के पद हेतु आवेदन पत्र लिखा हो तथा लिफाफे के बांई ओर विज्ञापन क्रमांक 02/2024 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, “रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)” को सम्बोधित होना चाहिए। शासकीय सेवारत् अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को छोड़कर अन्य

2. अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के गेट क्रमांक 02 पर रखे ड्रॉप बॉक्स पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 17.01.2025 को संध्या 5.00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा ड्रॉप बॉक्स से भिन्न प्रकार से प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा।

3. केवल ऐसे आवेदक जो शासकीय सेवारत् हैं, उन्हें अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अथवा नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र जो कि इस विज्ञापन के जारी होने के बाद का हो, सहित “कार्यालय-रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)” की ओर पंजीकृत डाक/कोरियर / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्ति के अंतिम तिथि से पूर्व प्रेषित करना होगा अन्यथा, उनका आवेदन पत्र निरस्त किया जावेगा। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त ऐसे आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

4. विज्ञापन में निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते हैं।

5. बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

6. आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर लें जो की विज्ञापन pdf में दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top