CEO Fpo Recruitment 2024 Kondagaon Cg. महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी में सीईओ एफपीओ की भर्ती हेतु विज्ञापन ।
CEO Fpo Kondagaon Cg Recruitment 2024.माझीनगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के व्यवसाय प्रबंधन नेतृत्व समीक्षा, वित्तिय मामलों की देखरेख एवं निगरानी हेतु सीईओ का चयन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन । बायोडाटा आमंत्रित है। महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी में सीईओ एफपीओ की भर्ती हेतु विज्ञापन निकली है। जिसके तहत समस्त योग्यता धारियों से आवेदन मंगाया गया है ।
कार्यालय माझीनगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम पंचावत- विश्रामपुरी ब. विकास खण्ड बहेराजपुर जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) मो. नं.-8435240143 में सीईओ एफ पी ओ 2024-25 के लिए निकली है। प्राप्त नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वे Application Form अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं अगर आप भी सीईओ पद की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में जॉब करने का यह सुनहरा मौका है । मनिंद्रगढ़ महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी सीईओ पद में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।
Oplus_131072
CEO Fpo Recruitment 2024 Kondagaon Cg. महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी में सीईओ एफपीओ की भर्ती हेतु विज्ञापन ।
समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म/आयु प्रमाण पत्र कक्षा 12 वी एवं 10 वी प्रमाण पत्र) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों को देखकर सही सही भरें।
यह सुनिश्चित कर लेंगी आप जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
फोटो के जगह नवीन रंगीन फोटो अपलोड करे।
सिग्नेचर भी अपलोड करे।
सेव करें एवम एक कॉपी रख लें।
अन्य जॉब
5. अनुभवः ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री उत्पाद, वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यून्तम 03 वर्ष का कार्यानुभव । अन्य योग्यताः हिन्दी अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान हो साथ ही कम्प्यूटर लेखा एवं डांटा प्रबंधन आयु सीमा निवासीः छत्तीसगढ़ राज्य/जिले का मूल निवासी हो। (पात्र अभ्यार्थी ना मिलने की स्थिति में अन्य राज्य के अभ्यार्थियों का चयन किया जा सकता है)