Cg Durg Nhm Vacancy 2025। दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों में निकली बंपर भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग दुर्ग में विभिन्न 184 संविदा पदों में Cg Durg Nhm Vacancy 2025 निकली है। स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो स्वास्थ्य विभाग गवर्नमेंट जॉब की तलाश में है उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है । जिस पर आप विभिन्न प्रकार के कल 184 पदों में गवर्नमेंट जॉब हेतु अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए अगर आप विभिन्न पदों में योग्यता रखते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस Cg Durg Nhm Vacancy 2025 विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसका अवलोकन करके आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।
Cg Durg Nhm Vacancy 2025 । दुर्ग स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025cggovtjobs.in |
|
विभाग का नाम | स्वास्थ्य विभाग दुर्ग |
पद का नाम | विभिन्न |
पदों की संख्या | 184 |
पद की प्रकार | संविदा नौकरी |
कार्य स्थल | दुर्ग |
आवेदन का माध्यम | पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से |
आवेदन भेजने का पता | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग |
Cg Durg Nhm Vacancy 2025 Application Fees आवेदन शुल्क |
|
---|---|
Application Fees
|
Cg Durg Nhm Vacancy 2025
Age Limit आयु सीमा |
|
---|---|
आयु सीमा 01.01.2025 की स्थिति में
|
Important Date महत्वपूर्ण तिथि | |
विज्ञापन जारी तिथि Advertisement Release Date | 11.01.2025 |
आवेदन प्रारंभ तिथि
Starting date |
11.01.2025
|
अंतिम तिथि Last Date | 25.01.2025
शाम 5:00 तक |
प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List | ——– |
Cg Durg Nhm Vacancy 2025
Important Documents आवश्यक दस्तावेज |
|
---|---|
🌑 साक्षात्कार के समय एक स्व-प्रमाणित प्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
✓ 5वीं की अंकसूची। (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु तथा जन्मतिथि प्रमाण हेतु अन्य दस्तावेज) ✓ 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु। ✓ 12वीं की अंकसूची। ✓ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची। ✓ निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची। ✓ छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है। ✓ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में जारी स्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र। ✓ सक्षम अधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) ✓ छह सी. राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र. ✓ संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नही होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।) ✓ पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि ।) नोट:- सभी पद हेतु अलग-अलग योग्यताएं हैं पूरी जानकारी हेतु पीडीएफ का अवलोकन करें। |
Cg Durg Nhm Vacancy 2025
Terms and conditions नियम एवं शर्तें |
|
---|---|
भर्ती के संबंध में नियम व शर्तें-
|
Selection process चयन प्रक्रिया
कौशल परीक्षा लिखित परीक्षा साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूबी, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
2. निर्धारित समय सीमा में प्राप्त पात्र आवेदनों में से रिक्तयों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन / परीक्षा/कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट / क्लीनिकल स्किल बेस्ड टेस्ट हेतु बुलाया जावेगा-
- कुल विज्ञापित पदों की संख्या 1 से 10 होने पर
- कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 10 गुना
- 11 से 50 होने पर
- कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 05 गुना
- 50 से अधिक होने पर
- कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 03 गुना
11.2 अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरते समय जिन दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है केवल उन्ही दस्तावेज के संबंध में दावा आपत्ति मान्य किया जावेगा। अन्य कोई नवीन दस्तावेज दावा आपत्ति में मान्य नही किये जायेंगे।
Cg Durg Nhm Vacancy 2025 Important Links महत्वपूर्ण लिंक्स |
|
---|---|
विभागीय विज्ञापन Notification | डाउनलोड पीडीऍफ़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ देखें |
व्हाट्सप्प चैनल | Join Now |
टेलीग्राम चैनल | join now |
अप्लाई ऑनलाइन | Click Here |
Cg Durg Nhm Vacancy 2025
How To Apply आवेदन कैसे करें |
|
---|---|
1. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेता है ऊपर दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
2. उसके बाद विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो। 3. फिर आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भर लेना है जो भी जानकारी मांगी गई है उसे अपने मार्कशीट को देखकर ही स्पेलिंग सही-सही फॉर्म को भरना है। 4. फार्मा पूरी तरह भर लेने के बाद एक बार खुद से पढ़कर संतुष्टि कर लेना है की सभी जगह दी गई जानकारी सही-सही भरे गए हैं या नहीं। 5. इसके पश्चात फोटो की जगह नवीन रंगीन फोटो चिपकाना है और स्वप्रमाणित हस्ताक्षर करना है। 6. हस्ताक्षर के जगह में भी हस्ताक्षर करना है ध्यान रहे आपके सभी हस्ताक्षर एक समान होने चाहिए। 7. इसके पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके संलग्न करना है। 8. फिर आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी दस्तावेजों को लिफाफे में भरकर ऊपर में पद का नाम एवं अपना नाम और भेजने वाले पते का नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखकर स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक से भेजना है। |
- Raipur Health Department Recruitment 2025 । रायपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025
- SAKHI ONE STOP CENTER SAKTI RECRUITMENT 2025 । सखी वन स्टॉप सेंटर सक्ती में विभिन्न पदों में भर्ती
- Cg vyapaam all exam calendar 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2025 के परीक्षाओं हेतु जारी की कैलेंडर।
- छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग वैकेंसी 2024
- जिला दुर्ग में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन हेतु संविदा पदों में निकली भर्ती।
- रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा डांसर की भर्ती ।
- Chhattisgarh 10th 12th Open Exam Addmission Last Date Is Near, Apply Soon छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं ओपन एग्जाम अंतिम तिथि नजदीक जल्दी करें आवेदन