Cg Hostel Warden Final Result Out . छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक का अंतिम परिणाम घोषित

Cg Hostel Warden Final Result Out . छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक का अंतिम परिणाम घोषित

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा (THS24) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी

Cg Hostel Warden Final Result Out . छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक का अंतिम परिणाम घोषित
Cg Hostel Warden Final Result Out . छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक का अंतिम परिणाम घोषित

Cg Hostel Warden Final Result Out . छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक का अंतिम परिणाम घोषित : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, विभाग द्वारा संचालित छात्रावास हेतु छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। ज्ञात हो की छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” भर्ती परीक्षा (THS24) का आयोजन दिनांक 15-09-2024 को किया गया था। उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये एवं दावा/आपत्ति आमत्रित की गई। तिथि का वर्णन निम्नानुसार है- मॉडल ऑसर जारी करने की तिथि 09-10-2024 एवं दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16-10-2024 प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। तदुपरांत Hostel Warden Final Result 2024 परीक्षा परिणाग तैयार हुआ। दिनांक 30-12-2024 को व्यापम की वेबसाइट पर Cg Hostel Warden Final Result भर्ती परीक्षा का अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना संपूर्ण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” भर्ती परीक्षा (THS24) परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in.

https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर स्वयं का Cg Hostel adhikshak result परीक्षा परिणाम प्रोफाइल में लॉगिन कर देख सकते है । नीचे डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।

 

 

Cg Hostel Warden Final Result Out

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  आदिम जाति एवं अनुसुचित जाति   विकास विभाग
पद का नाम  छात्रावास अधीक्षक
पदों की संख्या  300
पद की प्रकार  Govt Job
कार्य स्थल  छत्तीसगढ़
वेतनमान  5200-20200 ग्रेड  वेतन  2400

Level – 06

आवेदन का माध्यम ऑन लाइन
परीक्षा केंद्र 32 जिला मुख्यालयों में

Cg Hostel Warden
JOB DETAIL जॉब विवरण  एक नजर

क्र  कुल पद वर्गवार  पदों की संख्या 
1 SC 33
2 ST 87
3 OBC 37
4 GEN 114
महिलाओं हेतु 
5 SC 09
6 ST 34
7 OBC 11
8 GEN 34
भूतपूर्व सैनिक हेतु 
9 SC 03
10 ST 08
11 OBC 03
12 GEN 11
इस पद में विकलांग हेतु कोई पद नहीं है । 0
बैकलॉग ST 29
योग  300
APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
Age Limit   आयु सीमा 
आयु सीमा 

  • न्यूनतम 21 वर्ष
  • अधिकतम 40 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार
Qualification योग्यता
  • हायर सेकन्डरी 10+2 उत्तीर्ण 
  • कंप्यूटर प्रशिक्षित  अभ्यर्थी को अधिमान्यता दी जाएगी 

 

Eligibility   पात्रता एवं अपात्रता 
पात्रता 

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए । प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।

अपात्रता 

  1.  यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की कूटरचित/भ्रामक / गलत जानकारी प्रदान की गई है अथवा आवश्यक जानकारी छुपाई गई है, तो संबंधित आवेदक के विरूद्ध विधि सम्मत कार्य-कार्यवाही की जावेगी जिसकी जवाबदारी संबंधित आवेदक की होगी।
  2.  कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध या अन्य अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद के लिये पात्र नहीं होगा। परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरूद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जाएगा, जब तक उस अपराधिक प्रकरण का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चय न कर दिया जाये।
  3. चयन उपरांत संबंधित आवेदक द्वारा पद ग्रहण के समय  जिला मेडिकल बोर्ड छ.ग. द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जमा नही करने की स्थिति मे अथवा मेडिकल रूप से फिट नही होने की स्थिति मे उम्मीदवारी निरस्त की जावेगी।

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए हो
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number 

 

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि     Advertisement Release Date
01-03-2024
आवेदन प्रारंभिक तिथि   Starting Date 
:01-03-2024   
आवेदन की अंतिम तिथि  Last  Date    
 31-03-2024
त्रुटि सुधार     Correction Date
01.04.2024 से 03.04.2024
Final result 30.12.2024
अन्य नियम एवं शर्तें  

Terms And Condition

  1.  आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  2. उपरोक्त रिक्त पद छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) द्वारा सृजित पदों के आधार पर है। रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है, पदों की संख्या कम/अधिक करने के लिए अधोहस्ताक्षरकर्ता का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होंगा।
  3. समाज कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, रायपुर के ज्ञापन क्रमांक एएफ 1-2/2014/स.क्र./26 दिनांक 25.09.2014 के परिशिष्ट के सरल क्रमांक 48 एवं 61 पर वार्डन/मेट्रन के लिए निःशक्तता अमान्य की गई है। विभाग के छात्रावास अधीक्षक का कार्य प्रकृति भी उपरोक्त दर्शित सरल क्रमांक-48 एवं 61 के अनुरूप ही होने के कारण अधीक्षकों को निःशक्तता अमान्य करने के संबंध में कार्यालयीन पत्र क्रमांक / सा.स्था-05/162/2023/6914 दिनांक 12.09.2023 द्वारा संचालक, समाज कल्याण संचालनालय, रायपुर को प्रेषित तथा कार्यालयीन पत्र क्रमांक / सा.स्था.-05/162/2023/7711 दिनांक 04.10.2023 द्वारा विभाग को प्रेषित पत्र के निर्णय अध्यधीन होगा।
  4. उपरोक्त पदों पर चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीद्वारों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  5. जावेदन करने की तिथि को आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य होगा। आवेदन भरने के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतें, बाद में अभ्यर्थी के द्वारा तिथि, विषय, वर्ग इत्यादित में परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
  6.  आयु सीमा दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों/प्रावधान अनुसार होगा।
  7. चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता /अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता का होगा एवं कर्मचारियों की पदस्थापना रिक्त पदों के आधार पर की जावेगी।
  8. पदस्थापना के संबंध में किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।
  9. विज्ञापित पदों के लिए किये जाने वाला चयन मान उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा एस. एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा।
  हॉस्टल अधीक्षक चयन प्रक्रिया 

hostel Superident Selection Process

  1. Cgvyapam द्वारा Hostel Warden Exam  लिया  जायेगा एवं  उत्तीर्ण मेरिट लिस्ट के आधार में चयन होगा ।
  2. कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है कि प्रश्न पत्र को भाग “अ” कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 30 अंकों के प्रश्न में से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसने अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का ही प्रश्न पत्र भाग “ब” का मूल्यांकन कर भाग “अ” एवं “ब” के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
फॉर्म सैंपल  डाउनलोड पीडीऍफ़ 
फॉर्म भरने हेतु नियमावली  डाउनलोड पीडीऍफ़ 
सीजी व्यापम में पहली बार रजिस्ट्रशन का लिंक  अभी पंजीयन करें 
अप्लाई लिंक  Apply Now 
हॉस्टल अधीक्षक अंतिम परीक्षा परिणाम  चेक करें
Final answer key login id click here
हॉस्टल अधीक्षक सिलबस  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प ग्रुप  Join Now
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो
  2. फिर सीजी व्यापम की वेबसाइट में जाना है और सबसे पहले अपना रजिस्टर करना है। लिंक ऊपर दिया है 
  3. रजिस्टर करने से पहले अपना फोटो , हस्ताक्षर , मो नंबर , ईमेल आईडी, रख ले । 
  4. उसके बाद आईडी बन जाने के बाद फिर से लॉगिन पेज में जाना है  और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है ।
  5. फिर हॉस्टल अधीक्षक का फॉर्म फइलल का ऑप्शन आ जायेगा ।
  6. सावधानी पूर्वक फॉर्म भर लेने के बाद सबमिट पर क्लिक करके प्रिंटआउट रख लेना है ।
Latest Job 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top