Court Driver Job Vacancy CG । जिला बालोद में जज वाहन चालक हेतू करें आवेदन .

Court Driver Job Vacancy CG । जिला बालोद में जज वाहन चालक हेतू करें आवेदन

Court Driver Job Vacancy CG :

कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद District Court Balod recruitment में वाहन बालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में District Court Driver Vacancy 2024 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07.12.2024 शाम 5 बजे तक है। अतः समय सीमा के अंदर जो भी व्यक्ति इस पद हेतु पात्रता रखते हैं वे आवेदन कर सकते हैं । Cg driver job से संबंधित पूरी जानकारी पदनाम एवं पदों की संख्या निम्नानुसार है:-

Court Driver Job Vacancy CG
Court Driver Job Vacancy CG

Court Driver Job Vacancy CG जिला बालोद में जज वाहन चालक हेतू करें आवेदन

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  जिला न्यायालय बालोद
पद का नाम  वाहन चालक DRIVER 
पदों की संख्या  2
पद की प्रकार  Govt job 
कार्य स्थल   बालोद
स्थापना

वेतन 

जिला कोर्ट  

19500/- से 62000/- 

आवेदन का माध्यम ऑफलाइन या सीधे ऑफिस में
 डाक भेजने का पता कार्यालय जिला न्यायालय बालोद
Driver Govt Job Vacancy 2024

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees

 सभी श्रेणियां हेतु

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
Driver Govt Job Vacancy 2024

Age Limit   आयु सीमा 

आयु सीमा 01.01.2024 को 

  • न्यूनतन आयु 18 वर्ष 
  • अन्य राज्य हेतु अधिकतम आयु 30 वर्ष 
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने की स्थिति में अधिकतम आयु 40 वर्ष
  • आयु में चोट शासन के नियम अनुसार को ध्यान में रखते हुए उच्चतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी।
Court Driver Job Vacancy CG । जिला बालोद में जज वाहन चालक हेतू करें आवेदन .

Qualification   योग्यता 

Driver Govt Job हेतु योग्यता क्या है ।

वाहन चालक– अनिवार्य योग्यता-

1. 8वी उत्तीर्ण किसी भी राज्य के मान्यता प्राप्त संस्था से

2. सभी प्रकार के वाहन चलाना आना चाहिए। अनुभवी एवं वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

3. वाहन चलाने का लायसेंस (LMV) अनिवार्य है । लाइसेंस धारक होना चाहिए।

नोटः- वाहन चलाने संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी ।

Join WhatsApp Group
Driver job Eligibility वाहन चालक हेतु पात्रता 
ड्राइवर पद हेतु कौन पात्र है ?

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।

Driver Govt Job Vacancy 2024 हेतु कौन अपात्र है ?

  • वह व्यक्ति जिसका एक से अधिक जीवित पत्नी / पति हो
  • अभ्यर्थी द्वारा किसी भी तरीके से अभ्यर्थियों पाने की कोशिश करना 
  • वह व्यक्ति जो विधि विरुद्ध किसी निकाय अथवा संगठन से जुड़ा व्यक्ति ।
  • वह व्यक्ति जिस किसी भी शासकीय संस्था / वैधानिक संस्था अथवा न्यायालय द्वारा पद से पृथक किया गया हो।
Court Driver Job Vacancy CG Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • योग्यता प्रमाण  पत्र जो भी हो 8वी 10वी 12वी स्नातक आदि 
  • जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी Cast Certificate 
  • छ. ग. निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी Adress Proof
  • रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन
  • Driving licence 
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
  • शासकीय सेवक होने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र ।
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
अन्य नियम एवं शर्तें

Terms And Conditions 

अन्य नियम व शर्तें:- 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी ।

समस्त प्रमाण पत्र आवेदन करने के  तिथि से पहले का होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया selection process 
प्रथम चरण लिखित परीक्षा

  • 10 गुना से संख्या अधिक होने पर 30 अंकों का  प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी ।
  • 10 गुना से कम संख्या होने पर कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा
  • कुल 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे ।
  • परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा।
  •  1 पद पर 10 लोगों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।
  • प्रथम चरण के परीक्षा का प्राप्तांक द्वितीय चरण के परीक्षा के प्राप्तांग में जोड़ा नहीं जावेगा।

द्वितीय चरण कौशल परीक्षा

बौद्धिक शारीरिक एवं वाहन परिचालन के परीक्षण हेतु 50 अंकों का कौशल परीक्षा होगा।

अंतिम चयन सूची

केवल कौशल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा

अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले को वरीयता दी जाएगी 

समान अंक होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता दी जाएगी

Court Driver Job Vacancy CG

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         13.11.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 13.11.2024
अंतिम तिथि  Last Date 02.12.2024

शाम 5 बजे तक

प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List  उबलब्ध नही
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List उपलब्ध नहीं

इसे भी पढ़ें – DELIVERY JOB FOR WOMENS . दुर्ग में केवल महिलाओं के लिए डिलीवरी जॉब में भर्ती ।

Court Driver Job Vacancy CG

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     

विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
Court Driver Job Vacancy CG

How To Apply   आवेदन कैसे करें 

  1. आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर लें जो की विज्ञापन pdf में दिया है।
  2. सबसे पहले अपने सभी योग्यता प्रमाण पत्र की 2 प्रति छायाप्रति साथ में रख ले।
  3. विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़े ।
  4. फिर अपनी योग्यता अनुसार  आवेदन भरें ।
  5.  समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म/आयु प्रमाण पत्र कक्षा 5वी 8वी 10 वी एवं 12 वी प्रमाण पत्र) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों को देखकर सही सही भरें।
  6. यह सुनिश्चित कर लें की  आप जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
  7. चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
  8. फोटो के जगह नवीन रंगीन फोटो अपलोड करे।
  9. सिग्नेचर भी  करे।
  10.  एवम एक कॉपी रख लें।
  11. सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक निम्न पर भेजना है ।
  12. पता – कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद, जिला बालोद [छ०ग०]
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top