Gou sevak recruitment 2024। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति में गौसेवकों की भर्ती।

Gou sevak recruitment 2024। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति में गौसेवकों की भर्ती।

 छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा अपने विभिन्न गौशालाओं में गौ माता की सेवा हेतु संस्था द्वारा आयोजित स्वालंबन अभियान के अंतर्गत Gou Sevak Recruitment 2024 गौ सेवकों की भर्ती हेतु साक्षात्कार का आयोजन कर रही है। उन्होंने एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया  है जिसके अंतर्गत कोई भी बेरोजगार युवक युवती जो की गौशालाओं में रहकर गौ सेवा का स्वेच्छा से कार्य करना चाहती है उनके लिए चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो की बिल्कुल निशुल्क है और चार माह तक कोई भी वेतन नहीं दिया जाएगा इसके पश्चात नियुक्त गौशालाओं में भेजने पर ₹15000 तक मासिक वेतन के साथ-साथ भोजन आवास सब मिलेगा अतः इस कार्य हेतु इच्छुक युवा की होती जिनकी उम्र 22 से 55 वर्ष के बीच हो वे इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Gou sevak recruitment 2024
Gou sevak recruitment 2024

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि पहले नियम को भली भांति पढ़ ले फिर आवेदन करें।

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति में गौसेवकों की भर्ती।

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति privet 
पद का नाम  गौसेवक
पदों की संख्या  12
पद की प्रकार  अस्थाई 
प्रशिक्षण स्थल   माँ अंगारमोती गौधाम, ग्राम तुमाबुर्जुग जिला धमतरी
आवेदन का माध्यम  ऑफलाइन

व्हाट्सएप द्वारा

आवेदन भेजने का पता   9754976990
Gousevak bharti। गौसेवक भर्ती

APPLICATION FEES  आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-

Gousevak bharti। गौसेवक भर्ती

Age Limit   आयु सीमा

आयु सीमा 01.12.2024 को

  • न्यूनतम उम्र  22 वर्ष
  • अधिकतम उम्र 55 वर्ष
Gousevak bharti। गौसेवक भर्ती

Qualification   योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता

न्यूनतम पांचवी उत्तीर्ण होना चाहिए।

Gousevak bharti। गौसेवक भर्ती

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • 5वी अंकसूची 
  • नवीन पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
Gousevak bharti। गौसेवक भर्ती

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         12.12.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 12.12.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.12.2024
साक्षात्कार तिथि 24.12.2024 
प्रशिक्षण प्रारंभ तिथि 01.01.2025
साक्षात्कार का स्थल वंदे मातरम स्कूल गणेश चौक धमतरी
Gousevak bharti। गौसेवक भर्ती

Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     

विभागीय विज्ञापन स्टोर कीपर Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें ?
आवेदन की प्रक्रिया

1. आवेदन पत्र निर्धारित संलग्न आवेदन को भरकर निर्धारित पता व्हाट्सएप नंबर पर भेजना है ।

आवेदन का प्रारूप पीडीएफ में संलग्न है

2. कार्यालय में सीधे तौर पर भी आवेदन स्वीकार  किया जावेगा। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 20.12.2024 को सायं 5:30 के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।

3. पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान चिपकाएं।

4. छ.ग. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करें।

नियम एवं शर्तें :-

1. आवेदक पूर्णरूप से स्वस्थ होना चाहिये।

2. किसी भी प्रकार के नशापान आदि से दूर होना चाहिये।

3. गाय, गोबर, गोमूत्र से प्रेम होना चाहिये।

4. चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

5. चयन होने के पश्चात चार माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण में गौपालन, गौसंवर्धन, गौ चिकित्सा, गौ आधारित मनुष्य चिकित्सा, गौ आधारित कृषि, गौ उत्पाद निर्माण, मार्केटिंग सहित गाय से संबधित पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। अर्थात गाय का गोबर उठाना, कोठा सफाई, दुध दूहना से लेकर गाय व पंचगव्य चिकित्सा तक का पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

6. प्रशिक्षण स्थल माँ अंगारमोती गौधाम, ग्राम तुमाबुर्जुग जिला धमतरी रहेगा। प्रशिक्षण आवासीय होगा तथा निःशुल्क रहेगा। चार माह के प्रशिक्षण के दौरान कोई मानदेय नही दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण कर उत्तीर्ण होने के पश्चात किसी गौशाला में नियुक्ति प्रदान कि जाएगी। प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

7. प्रशिक्षण पूर्ण कर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को जिस गौशाला में नियुक्ति प्रदान कि जाएगी उन्हे वहीं रहकर कार्य करना होगा। जो सिखाया जाएगा वही कार्य करना होगा। साथ ही गौशाला के आसपास के गौपालक/कृषकों को प्रशिक्षण भी देना रहेगा।

8 . निर्धारित मानदेय एवं आवास, बिजली की सुविधा संबधित गौशाला प्रदान करेगी।

9. यदि पूरे परिवार के साथ गौशाला जाते हैं तथा अन्य पारिवारिक सदस्य भी वहां कार्य करना चाहते हैं तो उन्हे पृथक से मानदेय दिया जाएगा।

10. ध्यान रहे यह किसी प्रकार की शासकीय अथवा शासन की योजना से संबंधित नौकरी नही है। पूर्णतः हमारी स्वयंसेवी संस्था द्वारा आयोजित स्वालंबन अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम संचालित है जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को गौपालन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है।

11. प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 नवंबर 2024 से प्रारंभ हो चुका है। यह विज्ञापन दुसरी बैच के लिये है 

12. इस कार्य हेतु उत्सुक अभ्यर्थी विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन प्रोफार्मा को प्रिंट निकलवाकर अथवा इसी अनुसार हाथ से लिखकर मोबाइल नंबर 97549-76990 पर व्हाट्सएप करें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये इसी मोबाइल नंबर पर शाम 4 से 6 के बीच फोन भी कर सकते हैं। अन्य समय नही करेंगे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top