IFC Ankar Recruitment 2025 । कृषि विभाग आईएफसी एंकर की भर्ती 

IFC Ankar Recruitment 2025 । कृषि विभाग आईएफसी एंकर की भर्ती 

IFC Ankar Recruitment 2025 । कृषि विभाग आईएफसी एंकर की भर्ती  आईएफसी एंकर की भर्ती की जानी है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के आजीविका संवर्धन हेतु फार्म, ऑफ फार्म एवं नॉनफार्म आजीविका अंतर्गत विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति, मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार, फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्री न्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधार, पशुधन प्रबंधन नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा, देखभाल और टीकाकरण को अपनाकर महिला एवं स्व सहायता समूह सदस्यों मुख्यतः महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर को बढाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कलस्टर संगठन को क्रियान्वयन एंजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. एंकर की भर्ती की जानी है। जिस हेतु इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित है। उक्त आई.एफ. सी. एंकर की भर्ती पुर्णकालिक के लिए ही होगी। यह भर्तियां पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान अंतर्गत गठित कलस्टर संगठन के स्वामित्व के अधीन होगी। इसका किसी भी शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है।

IFC Ankar Recruitment 2025 । एकीकृत फार्मिंग कलस्टर अंतर्गत आईएफसी एंकर की भर्ती

पदनामः-  IFC एंकर एवं CRP 

Cg Govt Job

विभाग का नाम कृषि विभाग 
पद का नाम IFC ANKAR 

And CRP

पदों की संख्या 01- 04=05
पद का प्रकार योजना अंतर्गत
कार्य स्थल छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन 

रजिस्ट्रर्ड डाक से

वेतनमान 30,000/-
यात्रा भत्ता  3000/- 

IFC Ankar Recruitment 2025 रिक्त पदों का विवरण

पद का नाम संख्या
Ifc ankar 01
Crp 04
Total 05

Sallery – IFC एंकर 30000/- 

CRP सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति – 8000/-

IFC Ankar Recruitment 2025 आयु सीमा Age Limit 

इस पद हेतु आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष होना चाहिए।

 

आवेदन शुल्क  IFC Ankar Recruitment 2025 Application Fees

ST- Rs.00/-

SC-Rs.00/-

OBC/GEN -Rs.00/-

योग्यता Qualification 

Ifc Ankar हेतु Qualification 

1.शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, उद्यानिकी एवं संबंधित विषय पर स्नातकोत्तर में उपाधि

2.निर्धारित शैक्षणिक अर्हता उपरान्त फील्ड स्तर पर कृषि एवं पशुपालन आधारित आजीविका कार्य का न्यूनतम 01 वर्ष का कार्यानुभव।

CRP हेतु qualification 

12वी pass एवं बिहान योजना में कम से कम 02 वर्ष अनुभव ।

 

 पद हेतु पात्रता  कौन पात्र है ?

IFC एंकर

यदि उपर्युक्त अनुसार उम्मीद्वारों की अनुपलब्धता होती है तो शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित स्नातकोत्तर डिग्री के साथ ग्रामीण स्तर एवं कृषि संबंधित कार्य का 02 वर्ष का अनुभव वांछित।

ग्रामीण परिपेक्ष्य एवं मार्केटिंग में कार्यानुभव को प्राथमिकता।

हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।

कम्प्यूटर एवं एम.एस. ऑफिस में कार्य करने मे दक्ष, हिन्दी व अग्रेजी टाईपिंग आती हो।

रिपोर्ट लेखा एवं बेटा प्रबंधन में दक्षता।

क्षेत्र भ्रमण के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेज सहित स्वयं का वाहन (दो पहिया)

CRP  सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति हेतु 

जिले का मूल निवासी होना चाहिए।

 

  • विकलांग नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये
  • उम्मीद्वार जिसने ऐसे व्यक्तियों से विवाह किया हो जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात यदि शासन को इस बात का की समाधान हो जाये के ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो इस प्रतिबंध से छुट सकता है।
  • यदि आवेदक, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है। या प्रभावित करने की कोशिश करता है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कि जा सकेगी।
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता कलस्टर संगठन के पास सुरक्षित रहेगा।

आवश्यक दस्तावेज Important Documents 

  • 10 वी प्रमाण पत्र जन्मतिथि हेतु
  • हायर सेकंडरी स्कूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक की अंकसूची
  • स्नातकोत्तर
  • आरक्षण हेतु जाति प्रमाण पत्र
  • छ. ग. निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number

How to apply आवेदन कैसे करें?

विभागीय विज्ञापन को भली भांति पढ़ लेने के पश्चात उसमें दिए गए आवेदन फार्म को सही-सही भर लेना है और उसे दिए गए पते पर साधारण डाक के माध्यम से दिनांक 5.4.2025 तक भेजना है।

चयन प्रक्रिया selection process 

इस भर्ती में चयन अधिक अभ्यर्थी होने पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा।

 

Important dates 🗓️ महत्वपूर्ण तिथी

विज्ञापन जारी तिथी 20.03.2025
आवेदन प्रारंभ तिथी starting date 25.03.2025
अंतिम तिथि Last Date 05.04.2025

Important links 🔗 महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन See Here 
विभागीय वेबसाइट visit Now
अप्लाई link Apply Now
Join व्हाट्सएप ग्रुप join Here
Join टेलीग्राम ग्रुप join Here

 

अन्य नियम एवं शर्तें 

1. विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

2. विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाईन आवेदन, परीक्षा की तिथि, समय एवं केन्द्र तथा अन्य जानकारी जिले की वेबसाईट- https://dantewada.nic.in/ पर उपलब्ध है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top