Insurance Medical Officer vacancy. छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य बीमा सोसाइटी में चिकित्सा बीमा अधिकारी की भर्ती हेतु निकली वैकेंसी .

Insurance Medical Officer vacancy. छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य बीमा सोसाइटी में चिकित्सा बीमा अधिकारी की भर्ती हेतु निकली वैकेंसी .

Insurance Medical Officer vacancy: छ.ग. कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी के नियम 15.4 के अनुरूप कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें के औषधालयों के लिये बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र के प्रारूप में औषधालयों के नाम अंकित किये गए हैं। जिसके लिए अगर आप विभिन्न पदों में योग्यता रखते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं इस विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसका अवलोकन करके आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। बीमा चिकित्सा पदाधिकारी जॉब से संबंधित पूरी जानकारी हेतु विज्ञापन का बारीकी से अवलोकन करें जिसे पीडीएफ में  नीचे दिया गया है। उपरोक्त संविदा पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ निम्नानुसार हैं।

Insurance Medical Officer vacancy

 

Insurance Medical Officer vacancy

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य बीमा समिति 
पद का नाम  बीमा चिकित्सा पदाधिकारी
पदों की संख्या  15
पद की प्रकार  संविदा नौकरी
कार्य स्थल    विभिन्न औषधालयों में
आवेदन का माध्यम 

स्पीड पोस्ट अथवा सामान्य डाक से या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर 

अन्य जॉब –Livelihood college trainer job । लाइवलीहुड कालेज में प्रशिक्षक भर्ती हेतु जारी हुआ नोटिफिकेशन।

 

Insurance Medical Officer vacancy

APPLICATION FEES  आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
Insurance Medical Officer वेकेंसीपी

AgeLimit   आयु

आयु सीमा  01.01.2024 की स्थिति में 

  • न्यूनतम उम्र  18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र 70 वर्ष चिकित्सकीय पद  हेतु
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार
Join WhatsApp Group
Insurance Medical Officer vacancy

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         18.11.2024
Starting date  18.11.2024
अंतिम तिथि  Last Date पद भरने तक 
प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List 
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List
Insurance Medical Officer vacancy

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची (स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ इसी क्रम में संलग्न करें।) ऑनलाईन आवेदन के साथ समस्त 9 दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है तथा भर्ती प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज सत्यापन के समय निम्न अभिलेखो के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है-

  1. MBBS भारतीय
  2. छ.ग. मेडिकल काउंसिल में पंजीयन का पंजीयन प्रमाण पत्र ।
  3. संबधित डिग्री।
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र।
  5. जाति प्रमाण पत्र।
  6. अनुभव प्रमाण पत्र हो तो।
  7. वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
  8. अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि लागू हो तो)।

 

Insurance Medical Officer vacancy

Terms and conditions

नियम एवं शर्तें

 

  1.  पद से संबंधित विषय में अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दिया जावेगा।
  2. सेवा के दौरान मासिक समेकित एकमुश्त वेतन देय होगा, वेतन से नियमानुसार आयकर टीडीएस कटौती किया जावेगा।
  3. नियुक्त कर्मचारी को कार्य अवधि के लिये किसी भी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
  4. किसी भी समय दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना अथवा एक माह का भुगतान किये जाने पर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

 

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
अप्लाई ऑनलाइन  Click Here
How To Apply Insurance Medical Officer vacancy.   बीमा चिकित्सा अधिकारी हेतु आवेदन कैसे करें ?
1.सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो

2.विभागीय विज्ञापन में संलग्न आवेदक को डाउनलोड कर लेवे और सभी जानकारी सही-सही भर लेवें।

3. फोटो चश्पा करके ऊपर में स्व प्रमाणित हस्ताक्षर करें।

5. सभी संलग्न प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्पष्ट होनी चाहिए और संलग्न सभी प्रमाण पत्र को स्व प्रमाणित किया जाना अनिवार्य है।

5. आवेदन के साथ दो लिफाफा जिसमें 10-10 रुपए के टिकट सहित वर्तमान पता स्पष्ट होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top