Khanij Vibhag Jila Surajpur Me Nikli Bharti. खनिज विभाग जिला सूरजपुर में लेखपाल, सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों में भर्ती।

 Khanij Vibhag Jila Surajpur Me Nikli Bharti.

खनिज विभाग जिला सूरजपुर में निकली भर्ती

CG KHANIJ VIBHAG JILA SURAJPUR RECRUITMENT जिला खनिज विभाग में विभिन्न पदों पर जॉब के लिए  वेकेंसी निकली है. Chhattisgarh Khanij Vibhag Bharti  द्वारा जारी  भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वे  Application Form अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं अगर आप भी छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Chhattisgarh Govt Job पाने का यह सुनहरा मौका है जिसमे आप लेखापाल, सहायक ग्रेड एवं भृत्य पद पर जॉब में आवेदन कर सकते हैं। CHHATTISGARH KHANIJ VIBHAG JOB RECRUITMENT में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर (छ०ग०) के आदेश क्र. एफ 7-34/2016/XII नया रायपुर दिनांक 23.03.2021 में दिये गये स्वीकृति अनुसार सूरजपुर जिला खनिज संस्थान न्यास (DMFT) अंतर्गत जिला कार्यालय सूरजपुर में 01 पद लेखापाल (संविदा), 02 पद सहायक ग्रेड-03 (संविदा) एवं 01 पद भृत्य (संविदा) पदों हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन सूरजपुर, जिला-सूरजपुर में दिनांक 13:02:2024 से दिनांक 05.03.2024 तक कार्यालयीन समय पर केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित योग्याता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.surajpur.gov.in में अपलोड है व साथ ही जिला कार्यालय सूरजपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर खनिज विभाग में निकली भर्ती

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  खनिज विभाग
पद का नाम   लेखापाल,सहायक ग्रेड 3, एवं भृत्य 
पदों की संख्या  04
पद की प्रकार  Goverment Job 
कार्य स्थल  Surajpur Chhattisgarh 
वेतनमान  विभिन्न
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
 

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
AgeLimit   आयु एवं

paymentवेतनमान 

आयु सीमा 

पद  आयु सीमा  वेतनमान 
लेखपाल  कम से कम 21 वर्ष 

अधिकतम 65 वर्ष 

5200-20200+2400
सहयक ग्रेड 3 कम से कम 21 varsh

अधिकतम 40 वर्ष 

14200/- एकमुश्त 
भृत्य  कम से कम 21 varsh

अधिकतम 40 वर्ष 

113600/- एकमुश्त 

 

Qualification   योग्यता 
पद  योग्यता 
लेखपाल  1. सेवा निवृत्त लेखापाल अथवा सेवा निवृत्त सहायक ग्रेड-1 (लेखा परीक्षा उत्तीर्ण)

2. 05 वर्षों का लेखा कार्य का अनुभव एवं लेखा परीक्षा उत्तीर्ण होनो अनिवार्य है।

सहयक ग्रेड 3 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण एवं न्यूनतम 50% प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण ।

2. मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग का 5000 key डिप्रेशन प्रति घंटा की गति अनिवार्य ।

भृत्य  1. मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं परीक्षा में न्युनतम 50% प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण ।

2. कार्य करने हेतु शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए।

Join WhatsApp Group

 

Egibility पात्रता 
शैक्षणिक योग्यता :-

  • आवेदक भरता का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number

 

Selection Process   चयन प्रक्रिया 
लेखापाल हेतु चयन की प्रक्रिया :-

(2) लेखापाल पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

3) लेखा परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात् कम से कम 05 वर्षों का लेखा कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। ( (4) आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में लेखा कार्य के अनुभव अवधि के आधार पर मैरिट सूची

तैयार किया जावेगा

(5) आवेदकों की लेखा कार्य अनुभव की अवधि भी समान होने पर अधिक आयु वाले आवेदक को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावेगी।

सहायक ग्रेड-03 हेतु चयन की प्रक्रिया :-

(1) जिला स्तर पर कलेक्टर / पदेनाध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास की अध्यक्षता में निर्धारित अर्हता मेरिट एवं

कार्य अनुभव के आधार पर चयन समिति के माध्यम से किया जावेगा।

(2) न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता के प्राप्त प्रतिशत् पर 50% प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण।

(3) न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता के प्राप्तांक पर 100 अंको का Weightage देते हुए 50 अंक और कम्प्यूटर व प्रायोगिक परीक्षा से प्राप्तांक पर 100 अंको का Weightage देते हुए 50 अंक के आधार पर मैरिट सूची तैयार किया

जावेगा। (4) अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावेगी। (5) सहायक ग्रेड-03 पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

 

भृत्य हेतु चयन की प्रक्रिया :

(1) जिला स्तर पर कलेक्टर / पदेन अध्यक्ष, जिला खनिज संस्थान न्यास की अध्यक्षता में चयन समिति के माध्यम से किया जावेगा।

(2) न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जावेगी। (3) भृत्य के पद हेतु पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

(4) नृत्य पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्र्तीण चाही गई है। भृत्य पद हेतु जिन प्रतिभागियों के 8वीं अंकसूची में ग्रेड अंकित किया गया है, वे समस्त प्रतिभागी संबंधित स्कूल के प्राचार्य से अंको का निर्धारण कराकर प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जमा करें, अन्यथा ग्रेडिंग सिस्टम अनुसार अंक अंतराल की न्यूनतम् सीमा को गणना में लेकर मेरिट सूची तैयार कर ली जावेगी। (5) अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावेगी।

 

अन्य नियम एवं शर्तें 
  • अन्य नियम व शर्तें:-> छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन किया जावेगा।> उपरोक्त संविदा सेवा में मासिक एक मुश्त वेतन देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन महंगाई भत्ता,क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जावेगा। > संविदा पर नियुक्ति हेतु पद क्रमांक 01 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी, व पदक्रमांक 02 एवं 03 हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश लागू होंगे। > नियुक्तिकर्ता के द्वारा पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।> संविदा नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी संविदा नियम 2012 में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी।> संविदा नियुक्ति तीन वर्षों के लिये होगी। प्रदर्शन के आधार पर संविदा नियुक्ति में वृद्धि की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ संविदा नियुक्ति के नियम के प्रावधानों के अनुरूप नियुक्ति किया जावेगा।> संविदा नियुक्ति पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है एवं बिना किसी पूर्व सूचना के संविदा सेवा समाप्त की जा सकेगी।> संविदा नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात्, उक्त संविदा सेवा अवधि के लिये किसी भी प्रकार का पेंशन उपक्रम या मृत्यु लाभ, कर्मचारी की पात्रता नहीं होगी।#3:

    > अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा। समक्ष अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करें।

    > अ.ज.जा. वर्ग के आवेदको को जाति की पुष्टि में प्राधिकृत अधिकारी / अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

    > नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध में नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी

    का निर्णय/आदेश अंतिम व बंधनकारी होगा।

    > आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति स्वप्रमाणित / छत्तीसगढ़ शासन के राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होने चाहिए। वांछित प्रमाण पत्र नहीं होने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा। इसके लिये आवेदकालयं जिम्मेदार होंगे।

    > आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साईज का नवीनतम अभिप्रमाणित फोटो चिपकाना अनिवार्य है।

    > अपूर्ण/अस्पष्ट/त्रुटिपूर्ण / हस्ताक्षर विहिन /आरक्षण के विपरीत वांछित अर्हता, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति संलग्न होना नहीं पाये जाने तथा निर्धारित अर्हता व योग्यता नहीं रखने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा, जिसकी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी, जिसके लिये आवेदक स्वतः उत्तरदायी होगा।

    ➤ विज्ञापित पद के लिये आवेदन पत्र के साथ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा, इसी प्रकार प्रेषक का नाम व पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखना होगा, इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ 10″ X 4″ साईज का दो लिफाफा, 25 25/-रु. का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पूर्ण पता सहित संलग्न करना होगा।

    > आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) पिन नम्बर 497229 को प्रेषित करते हुए दिनांक 13:02: २०२५ से दिनांक 05-03-20४ तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किया जावेगा।

    > नियुक्ति आदेश के पूर्व समस्त मूल प्रमाण पत्र जांच सही पाये जाने पर नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा।

    > चिकित्सा एवं पुलिस सत्यापन के पश्चात् कार्यभार ग्रहण कराया जावेगा।

    > विज्ञापन से संबंधित निर्धारित शर्ते व नियम आवेदन पत्र का प्रारूप का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, सूरजपुर के सूचना फलक एवं एन.आई.सी. के वेबसाईट www.surajpur.gov.in पर देखा जा सकेगा।

    ▶ उम्मीदवारों के द्वारा अपनी आयु सत्यापन हेतु पांचवीं, आठवीं, हाई स्कूल प्रमाण पत्र/अंकसूची की प्रमाणित (स्वयं सत्यापित) छायाप्रति आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है।

    टीप: यह सुनिश्चित् करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि, वे आवेदित पद के लिये निर्धारित अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हों। अतः आवेदन करने से पहले आवेदक अपने अर्हता की जाँच स्वयं करें तथा अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें। चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी। : आवेदन पत्र का प्रारूप।

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि     Advertisement Release Date       : 13-02-2024
आवेदन प्रारंभिक तिथि   Starting Date                                   :13-02-2024
आवेदन की अंतिम तिथि  Last  Date                                        : 05-03-2024
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1. सबसे पहले भी भाग्य विज्ञापन को भली भांति अवलोकन कर ले।
  2. यह सुनिश्चित कर लेंगी आप जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
  3. चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
  4. पीडीएफ में संलग्न फार्म में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी जगह साफ़ और स्पष्ट अक्षरों में फॉर्म भरें।
  5. फोटो के जगह फोटो चिपका लें।
  6. सिग्नेचर भी कर ले।
  7. फिर सभी डॉक्यूमेंट आपके स्पष्ट छाया प्रति में संलग्न करके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजें।

डाक भेजने का पता – कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन सूरजपुर, जिला-सूरजपुर में दिनांक 13:02:2024 से दिनांक 05.03.2024 तक कार्यालयीन समय पर केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top