Kondagaon District Court Vacancy 2025 । जिला सत्र न्यायालय में कार्यालय सहायक एवं चपरासी भर्ती ।
जिला एवं सत्र न्यायालय कोंडागांव में कार्यालय सहायक एवं चपरासी के पद पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में Kondagaon District Court Vacancy 2025 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31.01.2025 शाम 5 बजे तक है। अतः समय सीमा के अंदर जो भी व्यक्ति इस पद हेतु पात्रता रखते हैं वे आवेदन कर सकते हैं । Chhattisgarh court Job से संबंधित पूरी जानकारी पदनाम एवं पदों की संख्या निम्नानुसार है:-

Kondagaon District Court Vacancy 2025 |
|
विभाग का नाम | जिला न्यायालय कोंडागांव |
पद का नाम | कार्यालय सहायक, चपरासी |
पदों की संख्या | 1+1=2 |
पद की प्रकार | Govt job |
कार्य स्थल | जिला न्यायालय कोंडागांव |
वेतन | 19500/- से 62000/- |
आवेदन का माध्यम | स्पीड पोस्ट अथवा साधारण डाक से या सीधे ऑफिस में |
आवेदन भेजने का पता | कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, पिन 494226 |
Kondagaon District Court Vacancy 2025
APPLICATION FEES आवेदन शुल्क |
|
---|---|
Application Fees
सभी श्रेणियां हेतु
|
Kondagaon District Court Vacancy 2025
Age Limit आयु सीमा |
|
---|---|
आयु सीमा 01.01.2025 को
|
Kondagaon District Court Vacancy 2025
Qualification योग्यता |
---|
Kondagaon District Court Vacancy 2025 हेतु योग्यता क्या है ।
कार्यालय सहायक– अनिवार्य योग्यता-1. स्नातक उत्तीर्ण किसी भी राज्य के मान्यता प्राप्त संस्था से 2. Dca एवं कंप्यूटर में नेट ms word का ज्ञान 3. हिंदी टाइपिंग 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा आना चाहिए। 4. फाईलों के रख-रखाव एवं प्रसंस्करण ज्ञान। 5.डिक्टेशन लेने और कोर्ट में प्रस्तुति के लिए फाईलें तैयार करने की क्षमता। भृत्य चपरासीकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण |
Join WhatsApp Group |
Kondagaon District Court Vacancy 2025 Eligibility पात्रता | |
---|---|
Court job हेतु कौन पात्र है ?
Kondagaon District Court Vacancy 2025 हेतु कौन अपात्र है ?
|
Kondagaon District Court Vacancy 2025
Important Documents आवश्यक दस्तावेज |
|
---|---|
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
|
Kondagaon District Court Vacancy 2025 Terms And Conditions
अन्य नियम एवं शर्तें |
|
---|---|
अन्य नियम व शर्तें:-
नोट :- 1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है एवं पदों की संख्या में कभी भी कमी या वृद्धि की जा सकती है तथा आरक्षित पदों की संख्या में भी कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है। |
Kondagaon District Court Vacancy 2025 selection process
चयन प्रक्रिया |
|
---|---|
कार्यालय सहायक एवं चपरासी पद हेतु चयन निम्न माध्यम से किया जाएगा
(अ) लिखित परीक्षाः-Office Assistant के पद हेतु सामान्य ज्ञापन संबंधी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जावेगी, जिसमें 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का 1-1 अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प दिये जायेंगे। सही उत्तर के विकल्प वाले गोले को ही पेन से पूर्णतः भरकर चिन्हित करना होगा। प्रथम बार सही का निशान लगाये जाने के उपरांत उसे पुनः काटकर दूसरे वकल्प पर सही का निशान लगाने या अन्य कोई निशान लगाने पर उस प्रश्न पर कोई अंक नहीं दिया जावेगा। (ब) कौशल परीक्षाःउक्त लिखित परीक्षा के वरीयता सूची के केवल 10 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा। उम्मीदवारों को 250 शब्दों का हिन्दी गद्यांश को निर्धारित 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिये 1/5 अंक काटा जावेगा। हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 80 अंकों का होगा।
(स) साक्षात्कारःउक्त कौशल परीक्षा के वरीयता सूची के केवल 05-05 अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा। साक्षात्कार 20 अंकों का होगा। (04) Office PeonPeon पद हेतु अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित प्रक्रिया के तहत किया जावेगाः- (अ) Office Peon पद हेतु कक्षा 8 वीं में प्राप्त अंकों/मैरिट के आधार पर वरीयता सूची तैयार किया जावेगा। जिसमें से 10 गुना अभ्यर्थियों का शारीरिक व व्यवहारिक क्षमता संबंधी कौशल परीक्षा/साक्षात्कार लिया जावेगा। (ब) साक्षात्कारः- 20 अंकों का होगा। |
Kondagaon District Court Vacancy 2025
Important Date महत्वपूर्ण तिथि |
|
विज्ञापन जारी तिथि Advertisement Release Date | 01.01.2025 |
आवेदन प्रारम्भ तिथि StartingDate | 01.01.2025 |
अंतिम तिथि Last Date | 31.01.2025
शाम 5 बजे तक |
प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List | उबलब्ध नही |
इसे भी पढ़ें – DELIVERY JOB FOR WOMENS . दुर्ग में केवल महिलाओं के लिए डिलीवरी जॉब में भर्ती ।
Court Driver Job Vacancy CG
Important Links महत्वपूर्ण लिंक्स |
|
---|---|
विभागीय विज्ञापन Notification | डाउनलोड पीडीऍफ़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ देखें |
व्हाट्सप्प चैनल | Join Now |
व्हाट्सप्प Group | ज्वाइन करें |
टेलीग्राम चैनल | join now |
Court Driver Job Vacancy CG
How To Apply आवेदन कैसे करें |
|
---|---|
1. दिनांक 31.01.2025 तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद कार्यालय सहायक, भृत्य लिखा हो, कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, पिन 494226 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अंतिम तिथि के पूर्व तक जमा किया जावेगा। अंतिम तिथि दिनांक 31.01.2025 के सायं 05.00 बजे क उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
02. आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन आदि से संबंधित प्रमाण की स्व-प्रमाणित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। 03. विज्ञापन व आवेदन प्रारूप एवं अन्य आवश्यक जानकारी जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव के वेबसाईट पर उपलब्ध है, जहां से आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। 04. निर्धारित प्रारूप से भिन्न प्रारूप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे। ऐसे अभ्यर्थीर् जो एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के ईच्छुक हैं उन्हें पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। 05. आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे प्रत्येक पर 5/- की डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें। 06. आवेदन पत्र में चस्पा रंगीन फोटा स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्व-प्रमाणित होना चाहिए। पहचान के रूप में आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। 07. आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों का अवलोकन कर आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में त्रुटि तथा अपूर्णता पाया जाता है तो आवेदक का आवेदन पत्र को बिना पूर्व सूचना के चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा। इस संबंध में कोई पत्राचार ग्राहृय नहीं होगा। 08. चयन प्रक्रिया के संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोण्डागांव का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा। ऊपर में आवेदन विज्ञापन pdf में दिया है। |