Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

जिला आयुष कार्यालय स्वास्थ्य विभाग भर्ती जिला कोरबा अंतर्गत आयुष पॉलीक्लीनिक (10 बिस्तर युक्त) का सुचारू रूप से संचालन हेतु अंतरंग चिकित्सा (आईपीडी) रोगी विभाग पंचकर्म संचालन हेतु मानव संसाधन की आपूर्ति के तहत स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) Staff Nurse And Pharmacist की कमी को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु निम्नलिखित पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत् जिला प्रषासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है:-

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती
Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में विभिन्न पदों में भर्ती निकली है जिसके लिए अगर आप विभिन्न पदों में योग्यता रखते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं इस विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसका अवलोकन करके आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग भर्ती  जिला कोरबा से संबंधित पूरी जानकारी हेतु विज्ञापन का बारीकी से अवलोकन करें जिसे पीडीएफ नीचे दिया गया है।

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  स्वास्थ्य विभाग कोरबा 
पद का नाम  स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट
पदों की संख्या  03
पद की प्रकार  संविदा नौकरी
कार्य स्थल  छत्तीसगढ़ जिला कोरबा 
आवेदन का माध्यम  ऑफलाइन स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक से 
वेतन  स्टाफ नर्स 16500/- फार्मासिस्ट 14000/- 
आवेदन भेजने का पता  कार्यालय जिला आयुष अधिकारी, कोरबा म.नं. एचआईजी-सी1सी2-45 निहारिका नगर निगम जोन कार्यालय पानी टंकी के पास निहारिका कोरबा जिला कोरबा, पि.न. 495677 

 

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

Age Limit   आयु सीमा 

आयु सीमा  01.01.2025 की स्थिति में 

  • न्यूनतम उम्र  18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र 35 वर्ष 
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार
  •  छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी। 
Join WhatsApp Group

 

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची (स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ इसी क्रम में संलग्न करें।) सत्यापन के समय निम्न अभिलेखो के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है-

  1. आठवीं की अंकसूची।
  2. दसवीं की अंकसूची।
  3. बारहवीं की अंकसूची।
  4. Bsc nursing
  5. स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समरत वर्षों की अंकसूची।
  6. होम्योपैथी कंपाउंडर 
  7. संबधित काउंसिल / मण्डल का पंजीयन प्रमाण पत्र ।
  8. संबधित डिग्री।
  9. सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र ।
  10. मूल निवास प्रमाण पत्र। दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  11. अनुभव प्रमाण पत्र ।
  12. वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
  13. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद हेतु इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ प्रमाण पत्र।

• अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि लागू हो तो)।

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

शैक्षणिक योग्यता QUALIFICATION 

शैक्षिक योग्यता एवं योग्यताएँ:-

1. स्टाफ नर्स :-

(1) बी.एस.सी. (नर्सिंग) या पी.बी.बी.एस.सी. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सिनियर मिडवाईफरी) प्रषिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये।

(2) नर्सिंग कौंसिल से परिचारिका (नर्स) के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए।

2. फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) :

(1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल या विश्वविद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण पत्र परीक्षा या (10+2) उत्तीर्ण या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

(2) किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होम्योपैथी कम्पाउण्डर प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण।

(3) छत्तीसगढ़ सह चिकित्सा परिषद् अधिनियम 2001 के अधीन पंजीकृत।

 

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

नियम एवं शर्तें  Terms And Conditions 

नियम एवं शर्ते :-

01. उपरोक्त विज्ञप्ति में दर्षित पदों की संख्या में आवष्यकतानुसार परिवर्तन हो सकता है। इस संबंध में अभ्यर्थियों का कोई भी दावा मान्य नही होगा। आवष्यकतानुसार चयन प्रकिया मे संशोधन / निरस्तीकरण किया जा सकेगा।

02. प्राप्त आवेदन पत्रों की सूक्षम जांच की जावेगी तथा पात्र-अपात्र की सूची जारी होने के पश्चात् दस्तावेज प्रथम दावा-आपत्ति के अंतिम तिथि तक स्वीकार किये जायेंगे।

03. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी की उद्भूत रिक्तयों हेतु पात्र होगे।

04. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

05. अजजा के आवेदकों को जाति की पुष्टि में प्राधिकृत अधिकारी / अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

06. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति मे सामान्य मेरिट सूची गे से भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।

07. दिनांक 01.01.2025 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं 35 वर्ष होना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी।

08. संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष या संविदा/सीधी भर्ती द्वारा पद की पूर्ति तक अथवा स्थानांतरण द्वारा पद की पूर्ति होने तक, जो भी पहले हो तक के लिए होगी। इसमे किसी प्रकार का नोटिस जारी नही किया जावेगा। यह नियोजन स्वतः समाप्त मानी जावेगी। विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति के उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा।

09. उपरोक्त संविदा में मासिक एकमुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त कोई विषेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता आदि नहीं दिया जावेगा।

10. संविदा नियुक्त व्यक्ति की सेवा पूर्णतः अस्थायी है एवं बिना किसी सूचना दिये कभी भी समाप्त की जा सकती है।

11. संविदा नियुक्त व्यक्ति की सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्त शासकीय सेवक के रूप मे जितनी भी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार के पैंशन, उपादान या मृत्यु लाभ कर्मचारी की पात्रता नही होगी।

12. आयु संबंधी छूट के लिए तद्संबंधी प्रमाण पत्र / दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

13. आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में उल्लेखित जन्म दिनांक हेतु हाई स्कूल (दसवीं) की अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

14. किसी भी शासकीय/अर्धशासकीय/ निगम / मण्डल में कलेक्टर दर/संविदा/दैनिक वेतनभोगी/तर्थ नियुक्ति/अन्य आकस्मिक निधि में कार्यरत कर्मचारियों को अनुभव का अंक प्रदान किया जावेगा। बशर्ते आवेदक द्वारा जिस पद पर आवेदन किया है उसी पद का कार्यानुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। प्रति पूर्ण वर्ष हेतु अनुभव के 03 अंक प्रदान किये जाएगें। अनुभव के अधिकतम 15 अंक निर्धारित है। अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियुक्ति आदेश की प्रति प्रस्तुत करना आवष्यक है। निजी संस्था द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र मान्य नही होगा। आवश्यकता पड़ने पर अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन जारीकर्ता अधिकारी से करवाया जावेगा।

 

Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

IMPORTANT DATES    महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि advertisement date 06.12.2024 
आवेदन प्रारंभ तिथि starting date 06.12.2024
आवेदन अंतिम तिथि

Last date 

19.12.2024 शाम 5:00 बजे तक 
Merit list उपलब्ध नहीं है
अंतिम मेरिट लिस्ट उपलब्ध नहीं
Korba Health Department Bharti 2024। स्वास्थ्य विभाग जिला कोरबा में रिक्त पदों पर भर्ती

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     

विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
अप्लाई ऑनलाइन 
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
1.सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो

2.विभागीय विज्ञापन में संलग्न आवेदक को डाउनलोड कर लेवे और सभी जानकारी सही-सही भर लेवें।

3. फोटो चश्पा करके ऊपर में स्व प्रमाणित हस्ताक्षर करें।

4. आवश्यक डॉक्यूमेंट को संलग्न करके निम्न पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना है।

5. सभी संलग्न प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्पष्ट होनी चाहिए और संलग्न सभी प्रमाण पत्र को स्व प्रमाणित किया जाना अनिवार्य है।

5. आवेदन के साथ दो लिफाफा जिसमें 10-10 रुपए के टिकट सहित वर्तमान पता स्पष्ट होना चाहिए वह आवेदक स्वयं कार्यालय समय अवधि में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

Latest Job 

CG Forest Gaurd physical test result 2024। छत्तीसगढ़ वनरक्षक फिजिकल टेस्ट रिजल्ट जारी.

Security Guard Vacancy 2024। सुरक्षा जवान के 150 पदों में भर्ती।

Rajnandgaon 10th pass private job । राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से फायर मैन सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर जॉब में भर्ती..

Swami Atmanand English Medium School Bemetara Recruitment 2024। बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में विभिन्न पदों में होगी सीधी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top