Kutumb Nyayalay Jila jashpur Me Nikli Vacancy. कुटुम्ब न्यायालय जिला जशपुर में स्वीपर, वाटरमैन, माली, एवं चौकीदार पदों की भर्ती।

 Kutumb Nyayalay Jila jashpur Me Nikli Vacancy. कुटुम्ब न्यायालय जिला जशपुर में सहायक ग्रेड 3, वाटरमैन, एवं चौकीदार पदों में भर्ती।

Kutumb Nyayalay JILA Jashpur Recruitment जिला जशपुर कुटुम्ब न्यायालय में विभिन्न पदों पर जॉब के लिए  वेकेंसी निकली है. Chhattisgarh FAMILY COURT Bharti  द्वारा जारी  भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वे  Application Form अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं अगर आप भी छत्तीसगढ़ FAMILY COURT में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Chhattisgarh Govt Job पाने का यह सुनहरा मौका है जिसमे आप सहायक ग्रेड 3, वाटरमैन एवं चौकीदार पद पर जॉब में आवेदन कर सकते हैं। Jashpur Kutumb Nyayalay Vacancy 2024 में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है 

कुटुंब न्यायालय भर्ती 2024

 

कुटुम्ब न्यायालय, जशपुर (छ०ग०) के अन्तर्गत रिक्त आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (सहायक ग्रेड 3, वाटरमेन, एवम चौकीदार  ) के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:- कार्यालयीन समय पर केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित योग्याता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट https://Jashpur .dcourts.gov.in पर अपलोड है व साथ ही जिला कार्यालय जशपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।

Kutumb Nyayalay Jila Jashpur Me Nikli Vacancy.

कुटुम्ब न्यायालय जिला जशपुर में सहायक ग्रेड 3, वाटरमैन, एवं चौकीदार पदों में भर्ती।

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  कुटुंब न्यायलय 
पद का नाम  सहायक ग्रेड 3, वाटरमैन, एवं चौकीदार
पदों की संख्या  03
पद की प्रकार  Goverment Job 
कार्य स्थल  कुटुंब न्यायलय जशपुर 
पदस्थापना  आकस्मिकता निधि 
वेतनमान  विभिन्न
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
डाक भेजने का पता  कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर जिला जशपुर छ.ग., पिन कोड- 496331 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा 
 

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
AgeLimit   आयु 
आयु सीमा 01.01.2024

  • न्यूनतन आयु 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु 35 वर्ष 
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार 
Qualification   योग्यता 
शैक्षणिक योग्यता :-

  •  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से न्यूनतम कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।
  • सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण-पत्र । (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।
  • उच्चतर शैक्षणिक योग्यता के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा।

नोटः- शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं द्वारा जारी सहायक ग्रेड 3, वाटरमेन एवं चौकीदार के कार्य का अनुभव हो एवं इसके अतिरिक्त ड्राईवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई, प्लम्बर, हाउस कीपिंग, राज मिस्त्री, धोबी, गार्ड के कार्य का अनुभव हो तो प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न करें। निजी व्यक्ति / निजी संस्थान द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।

Join WhatsApp Group

 

Egibility पात्रता 
 

  • आवेदक भरता का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
  • जिला मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा।
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया :-
  • दक्षता/कौशल परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी, और उक्त सूची के अनुसार न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, जशपुर के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार की प्रावीण्य सूची जारी की जावेगी एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी, जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी।
  •  चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची मे समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। समान अंक, समान जन्मतिथि एवं समान शैक्षणिक योग्यता होने की स्थिति में उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर वरीयता तय की जावेगी जिस अभ्यर्थी के अधिक अंक होंगे, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
  •  यह नियुक्ति पूर्णत अस्थायी है, अतएव् नियुक्ति क़ी निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किये जाने पर किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकेगी।
  • चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर को होगा एवं कर्मचारियों की
  • आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (सहायक ग्रेड 3, वाटरमेन, चौकीदार ) के पद हेतु :-दक्षता/कौशल परीक्षा               50 अंक
  • आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (सहायकब्रद 3, वाटरमेन, चौकीदार ) के पद पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित की जायेगी, जिसकी सूचना जिला न्यायालय जशपुर के वेबसाईट https://Jashpur .dcourts.gov.in/ पर पृथक से अपलोड की जावेगी।
  • अभ्यर्थियों की संख्या चयन परीक्षा में सीमित करने के प्रयोजन से उनके कक्षा आठवीं के उच्च प्राप्तांक के आधार पर एवं जिन अभ्यर्थी के पास सहायक ग्रेड 3 वायरमैन एवं चौकीदार के कार्य का अनुभव एवं अतिरिक्त योग्यता जैसे एल.एम.व्ही. का वैध ड्राईविंग लायसेंस हो, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, कुक, प्लम्बर, हाउस किपिंग, राजमिस्त्री, धोबी, गार्ड का अनुभव पर विचार करते हुए रिक्त पदों के वर्गवार दस गुना आवेदकों को दक्षता / कौशल परीक्षा हेतु छटनी की जा सकेगी।
अन्य नियम एवं शर्तें 
अन्य नियम व शर्तें:- 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी और झूठी जानकारी प्रस्तुत

 

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
 

विज्ञापन जारी तिथि 17.09.2024
आवेदन प्रारंभ तिथि 18.09.2024
आवेदन अंतिम तिथि 18.10.2024
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1. सबसे पहले भी भाग्य विज्ञापन को भली भांति अवलोकन कर ले।
  2. यह सुनिश्चित कर लेंगी आप जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
  3. चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
  4. पीडीएफ में संलग्न फार्म में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी जगह साफ़ और स्पष्ट अक्षरों में फॉर्म भरें।
  5. फोटो के जगह नवीन रंगीन फोटो चिपका लें।
  6. सिग्नेचर भी कर ले।
  7. फिर सभी डॉक्यूमेंट  स्पष्ट छाया प्रति में संलग्न करके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजें।

डाक भेजने का पता –    दिनांक 30.03.2024 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम (सहायक ग्रेड 3/वाटरमेन / चौकीदार/माली) एवं आवेदक का वर्ग लिखा हो,

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर जिला जशपुर छ.ग., पिन कोड- 497229 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top