Mahila Bal Vikas vibhag Recruitment Bijapur । जिला बीजापुर में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन हेतु जेंडर विशेषज्ञ पद में निकली भर्ती।
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment Bijapur अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में रिक्त 01 स्वीकृत संविदा पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी नीचे इस पोस्ट में एवं जिले की वेबसाईट व कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
महिला बाल विकास विभाग बीजापुर द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वे Application Form अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं अगर आप भी पंचायत विभाग सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Mission shakti Govt Job पाने का यह सुनहरा मौका है जिसमे आप govt जॉब में आवेदन कर सकते हैं। Jila Bijapur Vacancy 2025 में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।
Mahila Bal Vikas vibhag Recruitment Bijapur । जिला बीजापुर में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन हेतु जेंडर विशेषज्ञ पद में निकली भर्ती।
आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
आवेदक के विरुद्ध कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
एक माह के भीतर फिटनेस प्रमाण पत्र जिला मेडिकल शक्ति से बना कर देना होगा।
अपात्रता
कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो,
चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रू. 50/- के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा/होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।
Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment Bijapur
Important Documents
आवश्यक दस्तावेज
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
हाई स्कूल अंकसूची Marksheet
हायर सेकंडरी स्कूल प्रमाण पत्र
स्नातक
स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र
कंप्यूटर
छ. ग. निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
अनुभव प्रमाण पत्र
पासपोर्ट फोटो Passport Photo
आधार कार्ड Adhar Card
मोबाइल नंबर Mobile Number
Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment Bijapur
अन्य नियम एवं शर्तें
Terms and conditions
अन्य नियम व शर्तें:-
यह संविदा नियुक्ति प्रथम बार में दो वर्ष के लिए होगी एवं कलेक्टर के निर्देश अनुसार 1 वर्ष बढ़ाया जा सकता है।
अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी ।
कौशल परीक्षा/साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment Bijapur
चयन प्रक्रिया selection process
अभ्यर्थियों का चयन अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कौशल दक्षता अनुभव एवं अन्य चयन योग्यताएं निम्न अनुसार है-
वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम 60 अंक ।
न्यूनतम अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अंक दिये जायेंगे, अधिकतम 18 अंक।
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों को 02 बोनस अंक दिए जाएंगे।
उपरोक्त तीनों बिंदुओं के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी। वॉक इन इन्टरव्यू/कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे। जिन पदों पर दोनों रखा जाना है वहां दोनों में 10-10 अंक होंगे।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, अनुभव अंक एवं छ.ग. के मूल निवासी में प्राप्त अंकों के आधार पर वरियता सूची अनुसार 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित की जावेगी। कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
अभ्यर्थियों के चयन मेरिट सूची में समान अंक होने की दशा में उम्र में वरिष्ठता के आधार पर चयन में वरीयता दी जावेगी।
इन कर्मियों को अवकाश सुविधा राज्य में प्रचलित छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 यथा संशोधित मे संविदा कर्मियों को देय सुविधा के अनुसार दिया जावेगा। विशेष परिस्थितियों पर आवश्यकता होने पर कहीं यात्रा में भेजे जाने पर अथवा प्रशिक्षण पर भेजे जाने की दशा में यथोचित स्वीकृति के उपरांत समकक्ष पद के अनुरूप यात्रा भत्ता देय होगा।
अभ्यर्थी योग्यता अनुसार पद हेतु आवेदन पत्र पेश करें ।
सबसे पहले विज्ञापन को भली भांति अवलोकन कर ले।
विभागीय विज्ञापन पीडीएफ में आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है।
समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म/आयु प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी एवं 12 वी प्रमाण पत्र) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों को देखकर सही सही भरें।
चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
आवेदन को सही सही भर लें।
आवेदन फॉर्म में जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगा गया है उसका स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
फोटो के जगह नवीन रंगीन फोटो चस्पा करें।
सिग्नेचर करे।
एक कॉपी रख लें।
भरा हुआ फॉर्म भेजने का पता कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर जिला बीजापुर