Mahtari vandan yojna pahli kist date Jari.महतारी वंदना योजना का पहली क़िस्त 10 मार्च को होगा जारी । ऐसे करे चेक ।
जी हां दोस्तों आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि Mahtari vandan yojna pahli kist date jari महतारी बंदना योजना का पहला किस्त की डेट फिक्स हो गई है ।महतारी वंदना योजना को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमे महतारी वंदन योजना पहली किस्त से संबंधित है। 8 मार्च नहीं बल्कि इस दिन जारी होने वाला है। खुद मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी है। महतारी वंदना योजना को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमे महतारी वंदन योजना पहली किस्त से संबंधित है।
महतारी वंदन योजना पहली किस्त को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई जगह महिलाओं ने अपना खाता चेक करवाना शुरू कर दिया है । पहले 8 मार्च का डेट रखा गया गया था फिर बाद में उसे 7 मार्च कर दिया गया । फिर अब एक नई डेट जारी की गई है
महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त कब आएगा
महतारी वंदन योजना को लेकर एक नै अपडेट प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार महतारी वंदन योजना का पहली क़िस्त का डेट जारी हुआ है । अब महिलाओं की इंतजार की घडी खत्म हुई । क्योंकि महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त दिनांक 10 मार्च को एक क्लिक में सभी 70 लाख पात्र महिलाओं के खाते में पैसा जमा हो जायेगा । इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री जी ने दी है ।
महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त कैसे चेक करे ।
महतारी महतारी बंधन योजना का पहला किस्त चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं।
- अपने नजदीकी बैंक में जाकर पासबुक प्रिंट करना होगा या
- फिर अपने नजदीकी कियोस्क सेंटर में जाकर आधार कार्ड के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग या upi के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
- अपने नजदीकी एटीएम में जाकर।
महतारी वंदन योजना | |
आवेदन की स्थिति | Click Here |
चेक अंतिम सूचि | Click Here |
चेक अनंतिम सूचि | Click Here |
महतारी वंदन योजना फॉर्म | Click Here |
व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन | join kare |
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे | Join kare |