Msc Nursing And Post Besic Nursing Addmission 2025
एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN25) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN25)
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों Msc Nursing And Post Besic Nursing Addmission 2025 . एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN25) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN25) के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अगर आप भी छत्तीसगढ़ एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN25) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN25) में भाग लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें आप एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN25) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN25) डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं.
एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN25) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN25) प्रवेश कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है.अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे-
एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (MSCN25) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PBN25) Msc Nursing And Post Besic Nursing Addmission 2025 |
|
विभाग का नाम | चिकित्सा शिक्षा विभाग |
प्रशिक्षण का नाम | Msc. Nursing And Post Besic Nursing 2025 |
पदों की संख्या | …….. |
अवधि | एक वर्षीय |
भर्ती का प्रकार | डिप्लोमा |
आवेदन मोड | ऑनलाइन सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप से करना है |
आयु सीमा Age Limit | |
एम.एस. सी. नर्सिंग प्रवेश परी | न्यूनतम 17 वर्ष |
कोई अधिकतम आयु सिमा नहीं | |
पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा | न्यूनतम 17 वर्ष |
कोई अधिकतम आयु सिमा नहीं |
प्रवेश हेतु योग्यता |
|
प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क
Application Fees |
आवेदन शुल्क Application FeesGen / OBC / EWS : Rs. – 00/-SC : Rs. – 00/-ST : Rs. – 00/महिला: Rs 00/दिव्यांग : Rs. 00/-भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/- |
प्रवेश हेतु आवेदन कैसे करें
How To Apply |
1. आवेदन प्रांरभ होने की तिथि 02 अप्रेल 2025 दोपहर 01:00 PM बजे (13:00 Hrs) से अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 दोपहर 03:00 PM बजे (15:00 Hrs) तक । आवेदन की प्रक्रिया लैपटॉप / डेस्कटॉप से ही करे। मोबाईल का उपयोग न करें, इससे बहुत सी टैक्नीकल जटिलताये उत्पन्न होती है।
2. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्देशानुसार अंतिम तिथि तक ऐडिट (Edit) संशोधन किया जा सकेगा। (नोट रू ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर को छोड़कर) 3. विकलांग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / सैनिक संवर्ग में फार्म में आवेदन करने के पहले सुनिश्चित कर ले कि, विवरणीका के पेज नं. 11 के अनुसार आपके पास प्रमाण पत्र उपलब्ध है। क्योंकि यह प्रत्येक श्रेणी का क्षैतिज आरक्षण है। इसमें अपात्र होने पर आप काउंसिलिंग से बाहर हो जाते है। 5.. यदि आवेदक द्वारा त्रुटिपूर्ण अंक ऑनलाईन आवेदन में प्रविष्ट किये जाते है तो, अपनी प्रावीण्यता हानि हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा। 5. स्क्रूटनी एवं प्रवेश की संभावित तिथि विवरणिका में उल्लेखित है। किन्तु वेबसाईट में तिथि घोषित की जायेगी। उक्तानुसार ही लागू होगी। 6. आगामी काउंसिलिंग, प्रावीण्य सूची, आबंटन एवं अन्य समस्त जानकारी हेतु वेबसाईट : https://vyapam.cgstate.gov.in/node/759 का नियमित अवलोकन करें । 8. इसके साथ संलग्न विवरणिका की हार्ड कॉपी प्रिंट कर अपने साथ रखें एवं पढ़कर ही आवेदन पत्र भरे । अन्य जरूरी बातें 1. अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था व्यापम पोर्टल पर की है। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पजीयन से स्वमेव आ जायेगी। इससे त्रुटि की संभावना कम होगी। 2. ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी, शैक्षणिक योग्यता आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई कोई भी जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का स्वयं का होगा। 3. आवेदन में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने के लिए निर्धारित समय सीमा के अवधि में सुधार अभ्यर्थी द्वारा किया जा सकेगा। इसके अलावा ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात भी 03 दिवस का अतिरिक्त समय दिया गया है। 4. आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अपने पास अनिवार्य रूप से रखें । 5. आवेदन भरने के पूर्व विभाग द्वारा जारी प्रवेश नियमों को ध्यान से पढ़े तथा पात्र होने पर ही आवेदन करें । 6. आवेदन फार्म भरने से पहले फार्म में आवश्यक जानकारियों एक कोरा कागज में लिख कर तैयार रखें एवं ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लेवें कि दी गई सभी जानकारियों सही है। 7. आपका वैध ए-मेल (ई मेल) आई.डी. होना आवश्यक है। अतः अपना ए-मेल बनाकर तैयार रखे । 8. व्यापम के वेबसाइट व्यापामसीजी.सीजीस्टेट.गोव.इन में नया ऑनलाइन प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो जेपीजी/.जेपीईजी फार्मेंट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 100 केबी एवं न्यूनतम साइज 50 केबी का हो, सेव कर रखें। (फाइल का नाग अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें), साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग जेपीजी/.जेपीईजी फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 100 केबी एवं न्यूनतम साइज 50 केबी का हो, सेव कर रखें। 9. यदि कोई अभ्यर्थी दिव्यांग है, तो वेबसाइट में उल्लेखित दिव्यांगता के प्रकार का चयन करके अपना प्रोफाइल अपडेट करें। दिव्यांग अभ्यर्थी को अपने प्रोफाइल में जिला मेडिकल बोर्ड या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं जारी होने का दिनांक भी प्रविष्ट करना अनिवार्य है। |
नियम एवं शर्ते Term And Conditions |
|
चयन प्रक्रिया |
1.व्यापम द्वारा परीक्षा के माध्यम से होगा।
2. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार से मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा । |
महत्वपूर्ण तिथियां |
|
आवेदन प्रारम्भ तिथि | 02.04.2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 25.04.2025 |
त्रुटि सुधर तिथि | 26.04.2025
से 28.04.2025 |
प्रवेश पत्र जारी तिथी | 28.05.2025 |
परीक्षा तिथि | 05.06.2025 |
समय | दोपहर 02 बजे से 4:15 तक |
परीक्षा केंद्र | बिलासपुर एवं रायपुर |
Important Links महत्वपूर्ण लिंक्स | |
---|---|
विभागीय विज्ञापन Notification | डाउनलोड पीडीऍफ़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ देखें |
अप्लाई करें | अप्लाई Now Msc |
अप्लाई करें
Post Basic Nursing |
अप्लाई Now Bsc |
व्हाट्सप्प चैनल | Join Now |
व्हाट्सप्प Group 37 | ज्वाइन करें |
टेलीग्राम चैनल | join now |