PSSOU Pre.B.ed Pre D.el.ed Entrance Exam 2025 . प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

PSSOU Pre.B.ed Pre D.el.ed Entrance Exam 2025 . प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के द्विवर्षीय बी.ए एवं डी.एल.एड. दूरवर्ती पाठ्यक्रम के सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु प्रवेश नियमों के आधार पर PSSOU Pre.B.ed Pre D.el.ed Entrance Exam 2025 . प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाना है। प्री. बी.एड. एवं प्री. डी.एल. एड. प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

PSSOU Pre.B.ed Pre D.el.ed Entrance Exam 2025 . प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय द्वारा  जारी विज्ञापन के अनुसार  प्री.बी.एड., पी. बी.एल.एड. एवं प्री.बी.ए. बी.एन./ प्री.बी.एस. सी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 के के लिए ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। चूँकि Pre.Ded,Pre.Bed Entrance Exam 2025 सर्टिफिकेट टीचर भर्ती हेतु अनिवार्य है . इसलिए पिछले 2 वर्ष से इस पादयक्रम में छात्रों की वृद्धि हुई है . समय को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी pssu के पोर्टल में निम्नानुसार Pre.Ded,Pre.Bed Entrance Exam 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे- Pre.Ded,Pre.Bed Entrance Exam 2025 के  सम्बंध में विस्तृत जानकारी univercity की वेबसाइट www.pssou.ac.in पर देख सकते हैं।

 

 

Pre.Ded,Pre.Bed Entrance Exam 2025

Pssu प्री.बी.एड./प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी
प्रवेश परीक्षा का नाम  प्री.बी.एड., प्री. डी.एल.एड.  प्रवेश परीक्षा 2025 
भर्ती स्थल  छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
 

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क

प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु आवेदन एवं कॉऊसलिंग रू. 1000.00 (रुपये एक हजार मात्र) के शुल्क के साथ ऑनलाइन भरें जायेंगे। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह निःशुल्क है। ऑनलाइन फार्म विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा एवं कॉऊसलिंग हेतु केवल ऑनलाइन फार्म ही स्वीकार किये जायेंगे

परीक्षा कार्यक्रम शुल्क

बी.एड.

बी.एड. दूरवर्ती कार्यक्रम के शुल्क निम्नांकित हैं-

प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क

30000/-

द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क

30000/-

डी.एल.एड. 

दूरवर्ती कार्यक्रम के शुल्क निम्नांकित हैं-

प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क

12000/-

द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम शुल्क

12,000.00

Age Limit   आयु सीमा
आयु सीमा 

Pre.Ded Examहेतु

  • न्यूनतम 17 वर्ष
  • अधिकतम 33 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार

Pre.Bed Exam हेतु

  • 20 वर्ष पूर्ण

PSSOU Pre.B.ed Pre D.el.ed Entrance Exam 2025 . प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

QUALIFICATION योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता

Pre.Ded  प्रवेश परीक्षा हेतु

  1. 12 उत्तीर्ण 50% अंक के साथ
  2. जो इस वर्ष 12 वी में बैठे हैं वे भी पत्र हैं। लेकिन काउंसलिंग के समय अंकसूची देना होगा।

Pre.Bed प्रवेश परीक्षा हेतु

  1. स्नातक उत्तीर्ण
  2. जो इस वर्ष स्नातक में बैठे हैं वे भी पात्र हैं। लेकिन काउंसलिंग के समय अंकसूची देना होगा।

इसे भी पढ़ें – CG PAT/PVPT ADMISSION 2025 । छत्तीसगढ़ पीएटी/पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा 2025.

PSSOU Pre.B.ed Pre D.el.ed Entrance Exam 2025 . प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025

Eligibility पात्रता 

इस exam हेतु आवेदक में निम्न पात्रताएं होना चाहिए.

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए हो।
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number 
  • ईमेल आईडी   Email id 

 

Selection Process   चयन प्रक्रिया 
  • एंट्रेंस एग्जाम द्वारा । 
  • एवम काउंसलिंग होगा ।

 

Important Date  

महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि   Advertisement Release Date  24.03.2025
आवेदन प्रारंभिक तिथि   Starting Date       28.03.2025
आवेदन अंतिम तिथि            12.06.2025
त्रुटि  सुधार  शुल्क 100/-₹  13.06.2025

से 15.06.2025

प्रवेश पत्र जारी तिथि 23.06.2025 से
संभावित परीक्षा दिनांक    29.06.2025
मॉडल उत्तर जारी 29.06.2025
दावा आपत्ति  29 जून से 03 जुलाई
परीक्षा परिणाम  07 जुलाई 2025
परीक्षा परिणाम पर्दव आपत्ति  07 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक
अंतिम प्रवीण्य सूची 15 जुलाई 2025

 

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
Apply Link Pre.Ded, Pre.Bed Apply Now
Apply Link Pre.Bed, Deled 28 March se active Apply Now 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1.  परीक्षा हेतु आवेदन प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु आवेदन एवं कॉऊसलिंग रू. 1000.00 (रूपये एक हजार मात्र) के शुल्क के साथ ऑनलाइन भरें जायेंगे। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह निःशुल्क है। ऑनलाइन फार्म विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा एवं कॉऊसलिंग हेतु केवल ऑनलाइन फार्म ही स्वीकार किये जायेंगे।
  2. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो
  3. उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरें ।
  4. इसके लिए Pssou  की वेबसाइट में जाये और अपना प्रोफाइल 🆔 पासवर्ड बनाये । फिर अप्लाई करें ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top