RRC Male Female Dancer Recruitment 2024 . रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा डांसर की भर्ती ।

RRC Male Female Dancer Recruitment 2024 . रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा डांसर की भर्ती ।

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRC Male Female Dancer Recruitment 2024-25 हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RRC WR  द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार RRB Culture Quota Dancer एवं Guitarist or Saxophone Player में रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुल  1-1 पद में भर्ती होना है। जिसमे योग्यता अनुसार पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं । Railway Dancer Job and RRB Guitarist or Saxophone Player JOB में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है ।

अगर आप भी RAILWAY GOVT JOBS में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो इस मौका को हाथ से जाने ना दे। RRB dancer /  Guitarist or Saxophone Player पद हेतु पूर्ण विवरण, योग्यता, आयु, पात्रता,मानदंड, सिलेबस,अंतिम तिथि, सब कुछ आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है। इस पोस्ट लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

RRC male female dancer Recruitment 2024
RRC male female dancer Recruitment 2024 . रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा डांसर की भर्ती ।

RRB culture quota Online Application Form में आवेदन करने से पहले RRC NOTIFICATION को अवश्य अवलोकन कर ले जो कि इस पोस्ट के नीचे में पीडीएफ में दिया गया है। RRB संबंधित विभागीय विज्ञापन एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

RRC male female dancer Recruitment 2024 .

 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा डांसर की भर्ती ।

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  Railway Bharti cell
पद का नाम  Dancer /  Guitarist or Saxophone Player
पदों की संख्या  1+1
पद की प्रकार  Govt Job
कार्य स्थल  india
वेतनमान  सभी पद हेतु अलग अलग
आवेदन का माध्यम ऑन लाइन
परीक्षा केंद्र बाद में सूचना दी जाएगी

JOB DETAIL    जॉब विवरण 
क्र  कुल पद वर्गवार 

ग्रेजुएट हेतु

पदों की संख्या 
1 Dancer  1
2 Guitarist or Saxophone Player  1
  योग  2
RRC male female dancer Recruitment 2024

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 500/-
  • SC :  Rs. – 250/-
  • ST : Rs. – 250/
  • सभी वर्ग महिला: Rs 250/
  • CBT एग्जाम के बाद फीस वापसी
  • Ur/Obc/Ews – 400/- वापस
  • Sc/ St /महिला बैंक चार्ज काट कर वापस

RRC male female dancer Recruitment 2024

Age Limit   आयु सीमा 

आयु सीमा 01.01.2025 की स्थिति में 

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • अधिकतम 30 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट रेलवे भर्ती बोर्ड के नियम अनुसार
RRC male female dancer Recruitment 2024

Qualification

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता 

  • 12th pass 50% के साथ
  • दिव्यांग एवं 12th से अधिकतम योग्यता वालों के लिए 50% बाध्य नहीं है।

या 

  • तकनीकी श्रेणियों के लिए मैट्रिकुलेशन प्लस एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हुआ।

या 

  • तकनीकी श्रेणियों के लिए एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित मैट्रिकुलेशन प्लस आईटीआई।

व्यावसायिक योग्यता 

पुरुष/महिला नर्तक

  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी शास्त्रीय नृत्य में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र(*)

गिटारवादक या सैक्सोफोन वादक

  • सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से संगीत में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स/सर्टिफिकेट(**)

 

RRC male female dancer Recruitment 2024

Eligibility 

 पात्रता एवं अपात्रता 

पात्रता 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए । प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।

अपात्रता 

  1.  यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की कूटरचित/भ्रामक / गलत जानकारी प्रदान की गई है अथवा आवश्यक जानकारी छुपाई गई है, तो संबंधित आवेदक के विरूद्ध विधि सम्मत कार्य-कार्यवाही की जावेगी जिसकी जवाबदारी संबंधित आवेदक की होगी।
  2.  कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध या अन्य अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद के लिये पात्र नहीं होगा। परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरूद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जाएगा, जब तक उस अपराधिक प्रकरण का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चय न कर दिया जाये।
  3. चयन उपरांत संबंधित आवेदक द्वारा पद ग्रहण के समय  जिला मेडिकल बोर्ड. द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जमा नही करने की स्थिति मे अथवा मेडिकल रूप से फिट नही होने की स्थिति मे उम्मीदवारी निरस्त की जावेगी।
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • 12वी अंकसूची marksheet 
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए हो
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • बैंक पासबुक Bank Passbook 
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number 
Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
ग्रेजुएट
विज्ञापन जारी तिथि     Advertisement Release Date
02.12.2024
आवेदन प्रारंभिक तिथि   Starting Date 
03.12.2024   
आवेदन की अंतिम तिथि  Last  Date    
 02.01.2025 तक
  RRC male female dancer Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया 

RRC Dancer Selection Process

  1. सभी पदों का चयन एग्जाम के माध्यम से होगा ।
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन RRB Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
अप्लाई लिंक  Apply Now 
व्हाट्सप्प ग्रुप  Join Now
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
  1. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो
  2. अगर आपने पहले कभी RRC का फॉर्म भरा है तो उसी LOGIN आईडी से फॉर्म भरे दोबारा आईडी न बनाएं अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा ।
  3. और अगर आपने पहले कभी आरआरसी का फॉर्म नहीं भरा है तो आपको सबसे पहले अपना पंजीयन कराना होगा उसके बाद लॉगइन आईडी पासवर्ड बना लेना है
  4. फिर RRC की वेबसाइट में जाना है और सबसे पहले अपना रजिस्टर करना है। लिंक ऊपर दिया है 
  5. रजिस्टर करने से पहले अपना फोटो , हस्ताक्षर , मो नंबर , ईमेल आईडी, रख ले । 
  6. उसके बाद आईडी बन जाने के बाद फिर से लॉगिन पेज में जाना है  और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है ।
  7. फिर दिए गए सभी आवश्यक जानकारी को भरना है।
  8. सावधानी पूर्वक फॉर्म भर लेने के बाद पेमेंट करने के बाद।
  9. सबमिट पर क्लिक करके प्रिंटआउट रख लेना है ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top