Rural Medical Assistant Recruitment 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में ग्रामीण चिकित्सा सहायक भर्ती

Rural Medical Assistant Recruitment 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में ग्रामीण चिकित्सा सहायक भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में Rural Medical Assistant Recruitment 2024 भर्ती निकली है। जिसके लिए अगर आप इन पदों में योग्यता रखते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस NHM  Recruitment CG 2024 विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसका अवलोकन करके आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।

Rural Medical Assistant Recruitment 2024
Rural Medical Assistant Recruitment 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में ग्रामीण चिकित्सा सहायक भर्ती

स्वास्थ्य विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ Cg Health Department Vacancy 2024  से संबंधित पूरी जानकारी हेतु विज्ञापन का बारीकी से अवलोकन करें जिसे पीडीएफ में  नीचे दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मद से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निम्नानुसार रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से online application आमंत्रित किये जाते है, उपरोक्त संविदा पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ निम्नानुसार हैं।

Rural Medical Assistant Recruitment 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में ग्रामीण चिकित्सा सहायक भर्ती

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़  
पद का नाम  ग्रामीण चिकित्सा सहायक
पदों की संख्या  157
पद की प्रकार  संविदा नौकरी
कार्य स्थल  चिकित्सालय छत्तीसगढ़  
आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

Sallery

 – 22000/-

Rural Medical Assistant Recruitment 2024

APPLICATION FEES  आवेदन शुल्क 

Application Fees 

छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों हेतु कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों हेतु निम्न शुल्क का निर्धारण किया गया है।

25000 से नीचे वेतन वालों के लिए

  • महिला: Rs 100/
  • दिव्यांग : Rs. 100/-
  • अनारक्षित वर्ग : Rs 300/-

25000 से ऊपर वेतन वालों के लिए

  • महिला: Rs 200/
  • दिव्यांग : Rs. 200/-
  • अनारक्षित वर्ग : Rs 400/-

आवेदन शुल्क मोड – ऑनलाइन ही मान्य होगा एवं रेफरेंस नंबर का वर्णन करना होगा।

अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा अतः सभी को अनारक्षित वर्ग में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा अन्यथा आवेदन होता है ही निरस्त माना जाएगा।

आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। उच्चतम वेतन के आवेदन हेतु भुगतान सिर्फ एक बार ही करना होगा किंतु इसका रेफरेंस नंबर देना अनिवार्य होगा।

Rural Medical Assistant Recruitment 2024

Age Limit   आयु सीमा 

आयु सीमा  01.01.2024 की स्थिति में 

  • न्यूनतम उम्र  18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र 70 वर्ष चिकित्सकीय पद  हेतु
  • अधिकतम उम्र 64 वर्ष अन्य पद हेतु
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार

Rural Medical Assistant Recruitment 2024

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         12.12.2024
आवेदन प्रारंभ तिथि

Starting Date

13.12.2024

 

अंतिम तिथि  Last Date 02.01.2025

शाम 5 बजे तक

प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List  Unavailable
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List Unavailable
Rural Medical Assistant Recruitment 2024

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदन के अंतिम तिथि से पहले का होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन के साथ समस्त वांछित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है:-

  • 10वीं अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र।
  • Practitioner In Modern And Holistic Medicine (PMHM)- शैक्षणिक योग्यता के समरत वर्षों की अंकसूची।
  • संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
  • छत्तीसगढ़ मेडिकल बोर्ड का पंजीकरण प्रमाण पत्र।
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)।
  • छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)।
  • पहचान पत्र। (आधार कार्ड/वोटर आई.डी./पेन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पता एवं फोटो हो)
  • अनुभव प्रमाण-पत्र।
  • अनापत्ति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
  • अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो तो)।

Rural Medical Assistant Recruitment 2024 Qualification योग्यता

Practitioner In Modern And Holistic Medicine (PMHM) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण तथा छत्तीसगढ़ चिकित्सा मण्डल द्वारा पंजीकृत होना अनिवार्य है।

Rural Medical Assistant Recruitment 2024

Terms And Conditions

नियम एवं शर्तें

भर्ती के संबंध में अन्य शर्तें:-

1 “उक्त भर्ती माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी”।

2.पदों की संख्या पदों की उपलब्धता के आधार पर परिवर्तनशील है।मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा।

3.अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। चयन के पश्चात् भी किसी भी समय किसी पत्र/प्रमाण पत्र या अन्य त्रुटि दोनो पक्षों से (किसी भी पक्ष की ओर से) पाये जाने की अवस्था में अभ्यर्थी को नियमानुसार सेवा से पृथक किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

4. विज्ञापन अनुसार समस्त पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नियमित पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

5. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है. उस संस्था का यू.जी.सी. ए.आई.सी.टी.ई एवं संबधित कौंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।

6. संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नहीं होगी।

7. संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का प्रतिवर्ष कार्य मूल्यांकन किया जायेगा। कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में संविदा सेवा अवधि की वृद्धि आगामी वर्ष हेतु की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा प्राप्त आर.ओ.पी. में स्वीकृति के आधार पर ही संविदा सेवा अवधि में वृद्धि की कार्यवाही की जायेगी।

8.चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् मानव संसाधन नीति के नियमानुसार एक माह का नोटिस देकर अथवा एक माह का वेतन जमा कर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा कर त्याग पत्र दिया जा सकता है।

9 संविदा भर्ती के संदर्भ में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आरक्षण नियम एवं समय-समय पर जारी अन्य निर्देश/आदेश / नियम यथा संशोधित लागू होंगे।

10 यह पद पूर्णतः संविदा आधारित है, संविदा भर्ती हेतु अन्य शर्ते एवं नियम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 एवं यथा संशोधित नियम अनुसार लागू होंगे।

11 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। (टीप स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक पात्र होंगे)

12 उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थित्ति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी।

13 आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया/मापदण्डों पर निर्भर करेगी।

14 चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव डाला/डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।

15 ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा समाप्त की गयी है, चाहे वे किसी भी पद पर रहे हो, उन्हें अपात्र उम्मीदवारों की श्रेणी में रखा जायेगा।

16 भर्ती प्रक्रिया पर होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ को होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।

17 राज्य एवं जिला स्तर हेतु चयनित होने वाले सलाहकार को आवश्यकतानुसार नियंत्रणकर्ता अधिकारी द्वारा अन्य कार्यक्रम के सलाहकार के रूप में भी कार्य करने हेतु आदेशित किया जा सकता है।

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
Apply online  apply now
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
अप्लाई ऑनलाइन  Click Here
 

How To Apply   आवेदन कैसे करें 

आवेदन-पत्र के संबंध में दिशा-निर्देश

1. दिनांक 13/12/2024 से 02/01/2025 सायं 05:00 बजे तक विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरे गये प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजो की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डॉक/स्पीड पोस्ट/कुरियर के माध्यम से दिनांक 09.01.2024 को सायं 05:00 बजे कार्यालय मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (छ.ग.), तृतीय तल, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर, पिन- 492002 (छत्तीसगढ) में कार्यालयीन समय पर प्रेषित करेंगें।

2. अभ्यर्थी को बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना होगा।

3. अभ्यर्थी द्वारा विभागीय वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन भरने उपरांत Final Save of Application करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर अभ्यर्थी स्वयं का हस्ताक्षर करेंगे।

4. हस्ताक्षरित आवेदन पत्र को स्कैन कर PDF अपलोड कर Final Submit पर Click करेंगे।

5. तत्उपरांत Final Submit करने के पश्चात् हस्ताक्षरित आवेदन पत्र के साथ पद से संबंधित आवश्यक दस्तावेज की एक प्रति स्वप्रमाणित संलग्न कर कार्यालय मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (छ.ग.), तृतीय तल, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर, पिन- 492002 (छत्तीसगढ) में कार्यालयीन समय पर प्रेषित करेंगें। जिसके पश्चात् ही आवेदनों को मान्य किया जायेगा।

6. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन हेतु अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगे। अतः अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्र ऑफलाईन आवेदन में संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

 Selection Process चयन प्रक्रिया 

प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन तथा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार/चयन हेतु आमंत्रित किया जायेगा-

कुल विज्ञापित पदो की संख्या स्क्रीनिंग/लिखित/कौशल परीक्षा लिये जाने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या
1 से 10 कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 10 गुना
11 से 50 कुल विज्ञापित रिक्त पदो का 5 गुना
50 से अधिक कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 3 गुना
  • लिखित परीक्षा हेतु अंतिम प्रावीण्य सूची अनिवार्य मूल शैक्षणिक योग्यता (स्नातक/स्नात्तकोत्तर) के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 65 प्रतिशत अंक, अनुभव के अंक के जोड़ के आधार पर तैयार की जायेगी।
  • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक/ स्नात्तकोत्तर) के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का-65 प्रतिशत ।
  • अनुभव 10/15 अंक संबंधित पदों से संबंधित को ही मान्य किया जायेगा। (एन.एच.एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अक) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक) अधिकतम 10 अंक)
  • अनुभव प्रमाण-पत्र केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होंगे। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगे।
  • मान्यताप्राप्त निजी संस्था से प्राप्त किये अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थियों को नियमानुसार पात्र सूची में सम्मिलित किया जायेगा, किन्तु उन्हें अनुभव का अके प्रदान नहीं किया जायेगा। इस हेतु अनुभव आवेदित पद से संबंधित एवं
  • प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में पृथक से किया जायेगा। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी।

 

Latest job

FAQ
प्र. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं 2024 में?
उत्तर – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल हैं ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top