Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024.खेल विभाग बलौदाबाजार में पास्ट चैंपियन एथलीट की भर्ती

Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024.खेल विभाग बलौदाबाजार में पास्ट चैंपियन एथलीट की भर्ती

“जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल” जिला बलौदाबाजार-माटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट के चयन हेतु (Walk in interview) आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल में संचालित है। खेलो इंडिया लघु केन्द्र की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 01 पास्ट चैम्पियन एथलिट (महिला या पुरुष) नियुक्त किया जाना है। पास्ट चैम्पियन एथलिट के लिए खेलो इंडिया लघु केन्द गाईडलाईन अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है, जो कि निम्नानुसार है:-

खेल विभाग जिला बलौदाबाजार  में निम्न पदों में भर्ती निकली है जिसके लिए अगर आप इस पद में योग्यता रखते हैं तो आप walk in interview में आवेदन कर सकते हैं इस विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसका अवलोकन करके आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।

Sport department Baloudabazar से संबंधित पूरी जानकारी हेतु विज्ञापन का बारीकी से अवलोकन करें। पीडीएफ में  नीचे दिया गया है।

Sport department Baloudabazar recruitment 2024.

 

Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024.खेल विभाग बलौदाबाजार में पास्ट चैंपियन एथलीट की भर्ती

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  खेल विभाग बलौदाबाजार  
पद का नाम  पस्त चैंपियन 
पदों की संख्या  1
पद की प्रकार  संविदा नौकरी
कार्य स्थल   जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल 
आवेदन का माध्यम  Walk in interview  

 

Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024.खेल विभाग बलौदाबाजार में पास्ट चैंपियन एथलीट की भर्ती

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024

Age Limit   आयु

आयु सीमा  01.01.2024 की स्थिति में 

  • न्यूनतम उम्र  18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र 70 वर्ष चिकित्सकीय पद  हेतु
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार
Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024

Qualification   योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता :-

प्राथमिकता क्रम.              टीम खेल

  • पहली प्राथमिकता

संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त एनएसएफ / एसोसिएशन के तहत मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया

  • दूसरी प्राथमिकता

मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा या  खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा

  • तीसरी प्राथमिकता

राष्ट्रीय एआईयू पिछली चौपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चौंपियनशिप में

  • चौथी प्राथमिकता

राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी

Join WhatsApp Group

 

Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची (स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ इसी क्रम में संलग्न करें।) चल साक्षात्कार में दस्तावेज सत्यापन के समय निम्न अभिलेखो के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है-

  1. दसवीं की अंकसूची।
  2. 12वी की अंकसूची
  3. स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची।
  4. खेल संबधित डिग्री।
  5. सक्षम अधिकारी का स्थाई जाति प्रमाण पत्र ।
  6. मूल निवास प्रमाण पत्र।
  7. अनुभव प्रमाण पत्र ।
  8. वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।

• अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि लागू हो तो)।

Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024

चयन प्रक्रिया 

Selection Process

  1. एक से अधिक अभ्यर्थी होने पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा।

 

Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024

नियम एवं शर्तें

Terms And Condition

नियम एवं शर्तें:-

इसके अतिरिक्त NIS को भी मान्य किया जावेगा। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा (Resume) के साथ दिनांक 12.11.2024 को कार्यालयीन दिवस में संध्या 05:30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में आवेदन जमा कर सकते है। अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार हेतु पृथक से जानकारी दी जावेगी। तिथि समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों को शामिल नहीं किया जायेगा।

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date     22.10.2024
साक्षात्कार तिथि walk in interview Date 12.11.2024
समय प्रातः 11.00 से 5.30 बजे तक

 

 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
अप्लाई ऑनलाइन  Click Here
Sport Department Baloudabazar Recruitment 2024

How To Apply   आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो
  2. विभागीय विज्ञापन में संलग्न आवेदन को डाउनलोड कर लेवे और सभी जानकारी सही-सही भर लेवें।
  3. फोटो चश्पा करके ऊपर में स्व प्रमाणित हस्ताक्षर करें।
  4. आवश्यक डॉक्यूमेंट को संलग्न करके निम्न पते पर अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होना है है।
  5. सभी संलग्न प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्पष्ट होनी चाहिए और संलग्न सभी प्रमाण पत्र को स्व प्रमाणित किया जाना अनिवार्य है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top