Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024. जिला बिलासपुर में योग एवं खेल शिक्षक की होगी भर्ती । जाने आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024. जिला बिलासपुर में योग एवं खेल शिक्षक की होगी भर्ती । जाने आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

जिला Bilaspur शाखा समग्र शिक्षा विभाग में पीएम श्री शाला  में 01-01 पद की अंशकालिक योग / शिक्षक खेल शिक्षक / प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु निश्चित मानदेय प्रतिमाह₹10000/- कुल  मार्च माह तक के लिए नियुक्ति हेतु योग्यता धारी आवेदकों  से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22.11.2024  तक कार्यालय समय अवधि में साधारण डाक कोरियर पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से समय पर  आवेदन जमा कर सकते हैं निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024

Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024. जिला बिलासपुर में योग एवं खेल शिक्षक की होगी भर्ती । जाने आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  शिक्षा विभाग  बिलासपुर 
पद का नाम  अंशकालिक योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक
पदों की संख्या  08
पद की प्रकार  अंशकालिक नौकरी
कार्य स्थल  छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर
वेतनमान  10000.00
आवेदन भेजने का पता   जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा जिला पंचायत परिसर बिलासपुर 
Jila Bilaspur yog sport teacher recruitment 2024.

APPLICATION FEES  आवेदन शुल्क 

Application Fees 

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-
  • आवेदन का माध्यम ऑफलाइन साधारण पोस्ट या स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर ।

Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024.

Age Limit   आयु सीमा

आयु सीमा 

  • न्यूनतम उम्र  21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र 35 वर्ष
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार

योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक का कार्य दायित्व :-

1. सेवा प्रदत्त द्वारा पीएमश्री विद्या० में बच्चों को योग खेलों के प्रति जागरुकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना।

2. पीएमश्री विद्यालय में प्राचार्य/प्र०पा० द्वारा तय समय सारणी अनुसार बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करना।

3. योजना एवं किये गये कार्य विवरण का दैनिक डायरी बनाना एवं संबंधित विद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा प्रतिहस्ताक्षर कराना।

4. विद्यालय प्रमुख द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करना तथा सौंपे गये उत्तर दायित्वों का नियोजन करना ।।

5. समग्र शिक्षा के ऑनलाईन पोर्टल ने प्रशिक्षण कार्य जैसे योग / स्मार्ट प्रशिक्षण दिया जाना।।

6. प्रत्येक माह प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षण का फोटोग्राफ / समाचार कतरन आदि का दस्तावेजीकरण करना ।

7. इसके अतिरिक्त समय समय पर राज्य एवं जिला स्तर पर दिए गए आदेश/निर्देशों के अनुसार कार्य करना।

Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024.

Qualification   योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता

  1. शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी.पी.एड.) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री
  2. शारीरिक शिक्षा / योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
  3. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा।)

निरर्हताएँ

1. ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हें शासन द्वारा पृथक किया गया है अथवा सेवावृद्धि रोकी गई है आवेदन हेतु अपात्र होंगे।

2. कोई भी अभ्यर्थी, किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक की उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में, जो कि विहित की जाए, मानसिक या शारीरिक रुप से स्वस्थ्य तथा तथा किसी मानसिक या शारीरिक दोष जो कि सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकती हो से मुक्त, घोषित न कर दिया जाये। परन्तु आपवादिक मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा से पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के आधीन नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सीय रुप से अस्वस्थ पाया जाता है, तो उराकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी।

3 . कोई भी अभ्यर्थी, जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध या अन्य अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो, वह किसी सेवा था पद के लिए पात्र नहीं होगा। परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जाएगा जब तक उस अपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चय न कर दिया जाए।

Join WhatsApp Group
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • समस्त अंकसूची Marksheet
  • जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • रोजगार पंजीयन Employment Registrration
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
Sport Teacher Recruitment Bilaspur 2024

Selection Process   

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया:-

1. चयन अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक/प्रशिक्षकों का चयन में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के प्राप्तांकों का 25-25 प्रतिशत वेटेज एवं शारीरिक शिक्षा या योगा शिक्षा में स्नातक डिग्री का 50% वेटेज के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा। पीएमश्री विद्यालय में खेल शिक्षक / प्रशिक्षक पर कार्य अनुभव का 10 अंक बोनस दिया जायेगा।

1 चयनित व्यक्ति को कार्य पर रखे जाने संबंधी पत्र पत्र प्राप्ति होने के पश्चात् निर्धारित अवधि में कर्तव्य में उपस्थित होना है।

2 . राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय शारीरिक खेल/योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम 5 अंक ।

3. आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 22.11.2024 के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट एवं चयन सूची

बिन्दु 1, 2 एवं 3 के आधार पर तैयार की जायेगी।

4. मेरिट के आधार पर प्रत्येक पीएमश्री विद्यालयों हेतु विज्ञापित पद के विरुद्ध अधिकतम 3 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

5. स्कूलवार आवेदन अनुसार दस्तावेजी सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयनित पीएमश्री स्कूल जिसके लिये अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         11.11.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 11.11.2024
अंतिम तिथि  Last Date 22.11.2024 शाम 5.00 बजे तक 
प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List  उबलब्ध नही
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List उपलब्ध नहीं
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
टेलीग्राम चैनल  join now
अप्लाई ऑनलाइन 
How To Apply   आवेदन कैसे करें 
आवेदन की प्रक्रिया

1. भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC बिलासपुर की वेबसाईट www.Bilaspur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। ऊपर pdf में भी दिया है ।

2. आवेदन पत्र निर्धारित संलग्न आवेदन को भरकर निर्धारित पत्ता पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।

3. कार्यालय में सीधे तौर पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।आवेदन हेतु अंतिम तिथि 27/10/2024 को सायं 5:30 के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।

4 पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें। *शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.पी.एड./अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व-प्रमाणित कर संलग्न करेंगे।

5. छ.ग. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करें।

6. संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

7. अपूर्ण आवेदन/निर्धारित प्रारुप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा।

 

योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों हेतु दिशा निर्देश

  1. संबंधित क्षेत्र में अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
  2. कार्य पर रखे जाने की अवधि में वेतनमान छ.ग. शासन द्वारा स्वीकृत नियमित वेतनमान नहीं होगा, 
  3. कार्य पर रखे जाने की अधिकतम अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए होगी। तत्पश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग के आवश्यकता के आधार पर एवं चयनित व्यक्ति की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा लिया जा सकेगा, अन्यथा निश्चित अवधि की समाप्ति पर सेवा स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।
  4.  कार्य पर रखा जाना पूर्णत अस्थाई होगा। कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर चयनित व्यक्ति को बिना कारण बताये कभी भी समाप्त की जा सकती है। सेवा समाप्ति के बाद कर्मचारी को किसी प्रकार के पेंशन, भत्ता या अन्य राशि प्रदान नहीं की जावेगी।
  5. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से रखे गये उम्मीद्वार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु नियोक्ता को आवेदन/न्यायालय में याचिका दायर नहीं करेगा।
  6.  रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है।
  7.  चयन अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों का चयन में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के प्राप्तांकों का 25-25 प्रतिशत वेटेज एवं शारीरिक शिक्षा या योगा शिक्षा में स्नातक डिग्री का 50% वेटेज के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा।
  8.  पीएमश्री विद्यालय में खेल शिक्षक / प्रशिक्षक पर कार्य अनुभव का 10 अंक बोनस दिया जावेगा। 11 चयनित व्यक्ति को कार्य पर रखे जाने संबंधी पत्र पत्र प्राप्ति होने के पश्चात् निर्धारित अवधि में कर्तव्य में उपस्थित होना पडेगा, अन्यथा मेरिट सूची के अगले उम्मीद्वार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।
  9. टी.ए/डी.ए. एवं अन्य भत्तें की पात्रता नहीं होगी।
  10.  एस.टी./एस.सी./ओ.बी.सी. महिला एवं अन्य हेतु आयु सीमा में छूट शासकीय नियमानुसार ही होगा।
  11.  शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जावेगा।
  12.  आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावेगा। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वप्रमाणित होनी चाहिए।
  13.  कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापिस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने/चयनित / कार्यरत् व्यक्ति का कार्य संतोषप्रद न होने/किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार आवेदन/अपील मान्य नहीं होगा। विवाद की स्थिति में सम्पूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।
  14. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी। ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे।
  15. आवेदक को लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए।
  16. आवेदन पत्र जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा जिला पंचायत परिसर बिलासपुर में सीधे स्वीकार नहीं किये जाऐंगे आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार होगी।
  17.  आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र/अंकसूची देना अनिवार्य होगा।

 

इसे भी पढ़ें – 1. 12th pass job placement camp 2024 । जिला सरगुजा अंबिकापुर में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर एडवाइजर एवं ऑफिस ब्वॉय हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन.

2. Health Department Kabirdham Recruitment 2024। जिला खनिज संस्थान न्यास मद से रेडियोलॉजिस्ट एवं निश्चेतना विशेषज्ञ  की भर्ती।.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top