Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025 । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भर्ती सारंगढ़ बिलाईगढ़ 2025

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भर्ती सारंगढ़ बिलाईगढ़ 2025

सारंगढ़ बिलाईगढ़ के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में विभिन्न पदों में होगी सीधी भर्ती जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में संचालित Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025 विभिन्न शैक्षणिक रिक्त 36 विभिन्न पदों पर  की भर्ती किया जाना है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इन विभिन्न शैक्षणिक संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनांक  10.01.2025 को आवेदन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। 

Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ बिलाईगढ़ भारती 2025

 SAEMS Sarangarh Bilaigarh भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वेवॉक इन इन्टरव्यु” के लिए दिनांक 10/01/2025 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़, जिला सारंगढ बिलाईगढ़ (छ.ग.) में आमंत्रित है। (आवेदक को दिनांक 10/01/2025 को उक्त स्थान पर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक पंजीयन कराने पर ही इन्टरव्यु में शामिल होने की अनुमति दी जावेगी)। Jila Sarangarh Bilaigarh Teacher Vacancy 2024 में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भर्ती सारंगढ़ बिलाईगढ़ 2025

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  शिक्षा विभाग 
पद का नाम   विभिन्न पद
पदों की संख्या  36
पद की प्रकार  अस्थाई 
कार्य स्थल  स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन 
वेतन   19500/- 

से  – 38100/- तक

Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भर्ती सारंगढ़ बिलाईगढ़ 2025

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees

 सभी श्रेणियां हेतु

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-

Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025 

Age Limit   आयु सीमा 

आयु सीमा 01.11.2024 को 

  • न्यूनतन आयु 21 वर्ष 
  • अधिकतम पुरुष आयु 40 वर्ष 
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार 
 

Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025 Qualification  योग्यता  

व्याख्याता हिंदी, संस्कृत,अंग्रेजी 

इंग्लिश मीडियम हेतु इंग्लिश मीडियम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण किया हो

B.Ed उत्तीर्ण

स्नातकोत्तर में सेकंड डिवीजन से पास

व्याख्याता

गणित, सामाजिक विज्ञान,रसायन,जीव विज्ञान, भौतिक,

इंग्लिश मीडियम हेतु इंग्लिश मीडियम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण किया हो

B.Ed उत्तीर्ण

स्नातकोत्तर में सेकंड डिवीजन से पास

,अंग्रेजी माध्यम हेतु

शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण केंद्रीय शिक्षक पात्रता अथवा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण माध्यमिक स्तर में

B.Ed उत्तीर्ण

स्नातक सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण

सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अथवा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर में उत्तीर्ण हो

D.Ed डीएलएड उत्तीर्ण

प्रयोगशाला सहायक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो

जीव विज्ञान अथवा गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया हो

प्रधान पाठक प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो

B.Ed उत्तीर्ण एवं सीटेट अथवा सीजी टेट उत्तीर्ण

कंप्यूटर शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो

50% अंकों के साथ बीसीए बीएससी कंप्यूटर साइंस /बीएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी /बीई बीटेक कंप्यूटर साइंस बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के साथ उत्तीर्ण

व्यायाम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

12वी  2nd डिवीजन इंग्लिश mideum से उत्तीर्ण

Dped/ bped 

सहायक ग्रेड 2

12 वी सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण

कंप्यूटर डिप्लोमा एक वर्षीय

सहायक ग्रेड 3

12 वी सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण

कंप्यूटर डिप्लोमा एक वर्षी

ग्रंथपाल

12 वी सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण

B.Lib 

 Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025

Eligibility पात्रता 

पात्रताएँ

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
  • अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए 
  • अभ्यर्थी को एक माह के भीतर मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा।

अपात्रता ;

  • कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, वह इस पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
  • कोई भी पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित हो या ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरुष के साथ विवाह किया हो जो पूर्व से विवाहित हो और उसकी पत्नी जीवित हो, सेवा के लिए अर्ह नहीं माने जायेंगे।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिसकी दो से अधिक संतान है जिनमें से एक का जन्म 01.01.2001 को या उसके पश्चात हुआ हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।

 Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज

  • 1 निर्धारित प्रपत्र में भरा हुआ आवेदन
  • 2. यह प्रपत्र (जो दस्तावेज संलग्न है उस पर टिक लगाकर जो दस्तावेज संलग्न नही है उसके सामने टिक न लगायें)
  • 3. 10वीं के अंकसूची की छायाप्रति।4. 12वीं के अंकसूची की छायाप्रति।

    5. स्नातक के अंकसूची की छायाप्रति।

    6. स्नातकोत्तर के अंकसूची की छायाप्रति।

    7. व्यवसायिक योग्यता के अंकसूची की छायाप्रति। (बीएड/डीएड/बीएलएड/डीएलएड/कम्प्यूटर संबंधित/अन्य)

    8. टीईटी के अंकसूची/प्रमाण की छायाप्रति

    9. दिव्यांगता/भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

    10. निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

    11. रोजगार प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

    12. जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।

    13. आधार कार्ड की छायाप्रति।

    14. अन्य दस्तावेज की कॉपी जिसका नाम नीचे लिखें

उक्त दस्तावेज को उपर लिखे क्रम में ही, स्वप्रमाणित 02 सेट में (टेग व स्टेपलर लगााकर दोनो को अलग-अलग सेट कर) जमा करना अनिवार्य है।

पंजीयन के लिए पंजीयक आपके वाट्सअप में लिंक उपलब्ध करायेगा जिसे फिल कर पंजीयक के पास दस्तावेज के दोनो सेट आपको जमा करना होगा उसके पश्चात पंजीयक आपको दूसरे सेट मे पंजीयन नम्बर लिखकर दूसरा सेट वापस करेगा जिसे लेकर आपको साक्षात्कार कमरे में प्रवेश कर दूसरे सेट को साक्षात्कार दल के पास जमा कर साक्षात्कार देना होगा।

 Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025

Terms And Conditions नियम एवं शर्तें 

नियम एवं शर्तें 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी ।

 Swami Atmanand english medium school Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025

Selection Process  चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया :-

संविदा भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-चयन प्रकिया के संबंध में दिशा निर्देश 

1. आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदों के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हेतु कुल 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किए गए हैं जिनके लिए पृथक-पृथक मानव संसाधन (शैक्षणिक गैर शैक्षणिक) सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर किया गया है जिसपर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया हैं। चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यार्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यार्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत आवेदन लिए जा रहे हैं जिले में पूर्व से संचालित 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त संविदा पदों हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कर कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना तक अभ्यार्थियों को मुल प्रमाणपत्र की जाँच/सत्यापन हेतु आहूत किया जाएगा। न्युनतम आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के भारांश एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों का योग कर अंतिम एकीकृत मेरिट सूची तैयार की जावेगी।

2. प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति पूर्णतः पदों की. रिक्तता के आधार पर होगी।

3. आवेदित पद हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता व वॉक इन इन्टरव्यु में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी।

4. अभ्यार्थियों के व्यवसायिक योग्यता के प्राप्तांक को भारांश में शामिल नही किया जावेगा।

5. अंतिम चयन सूची निम्नांकित तालिका अनुसार गणना की जावेगी :-

पदनाम – व्याख्याता / शिक्षक/ कंप्यूटर शिक्षक 

  • शैक्षणिक योग्यता का अंकभार (कुल 70 अंक)
  • हापर. सेकण्डरी (15 अंक) स्नातक (15 अंक) स्नातकोत्तर (40 अंक)
  • साक्षात्कार का अंकभार (कुल 30 अंक)
  • कुल अंकभार (कुल 100 अंक)

सहायक शिक्षक / प्री प्रायमरी शिक्षक

  • हाई स्कूल (30. अंक) हायर सेकण्डरी (40 अंक) साक्षात्कार का अंकभार (कुल 30 अंक)
  • कुल अंकभार (कुल 100 अंक
Swami Atmanand english medium school Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         02.01.2025
साक्षात्कार तिथि पंजीयन 10.01.2025

सुबह 9 से 11 बजे तक

साक्षात्कार तिथि 10.01.2025
मेरिट लिस्ट  उपलब्ध नहीं
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List उपलब्ध नहीं

Latest Job 

CG Eklavya Adarsh Avasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025. छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वी प्रवेश परीक्षा 2025

Indira Gandi krishi vishwavidyalay Recruitments 2025

ITI Female Guest Teacher Vacancy 2025 । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में महिला आईटीआई मेहमान प्रवक्ता सीधी भर्ती

Dantewada Awas Mitra Recruitment In 72 Post । दंतेवाड़ा में आवास मित्र की 72 पदों में भर्ती

 Swami Atmanand English Medium School Sarangarh Bilaigarh Recruitment 2025

Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     

विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ  देखें  
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   स्वामी आत्मानंद विद्यालय भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें?
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया

1.सबसे पहले विभागीय विज्ञापन में दिए गए नियम को भली भांति पढ़ लेवे और सुनिश्चित कर लेवे की दिए गए योग्यता को पूर्ण करते हो

2.विभागीय विज्ञापन में संलग्न आवेदन को डाउनलोड कर लेवे और सभी जानकारी सही-सही भर लेवें।

3. फोटो चश्पा करके ऊपर में स्व प्रमाणित हस्ताक्षर करें।

4. सही जगह हस्ताक्षर करें।

5.सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

6. सभी संलग्न प्रमाण पत्र की छाया प्रति स्पष्ट होनी चाहिए और संलग्न सभी प्रमाण पत्र को स्व प्रमाणित किया जाना अनिवार्य है।

7. आवेदन दो प्रति में साक्षात्कार के दिन सुबह 9 से 11 बजे के बीच पंजीयक को देना है ।

8. पंजीयन होने के बाद एक प्रति पंजीयक द्वारा आपको दिया जाएगा जिसे लेकर साक्षात्कार रूम में जाना है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top