Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024. जांजगीर चांपा के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती .

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024 जांजगीर चांपा के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती .

Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024 जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार जांजगीर चांपा जिले में संचालित कुल 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती किया जाना है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है इन विभिन्न शैक्षणिक संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनांक 6.11.2024 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर आमंत्रित किए गए हैं निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे । शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं वे स्वामी आत्मानंद विद्यालय  Application Form अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं अगर आप भी शिक्षा विभाग सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Govt Job पाने का यह सुनहरा मौका है जिसमे आप शिक्षक जॉब में आवेदन कर सकते हैं। Jila Surajpur Teacher Vacancy 2024 में भर्ती संबंधित विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024.

Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024. जांजगीर चांपा के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती .

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  शिक्षा विभाग 
पद का नाम    शिक्षक
पदों की संख्या  53
पद की प्रकार  अस्थाई 
कार्य स्थल  स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 
स्थापना  3 वर्ष हेतु

आगे बढ़ाया जा सकता है

आवेदन का माध्यम ऑनलाइन 
वेतन   25000/- 

से  – 38000/- 

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees

 सभी श्रेणियां हेतु

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/-

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Age Limit   आयु 

आयु सीमा 01.10.2024 को 

  • न्यूनतन आयु 21 वर्ष 
  • अधिकतम पुरुष आयु 35 वर्ष 
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार 
 

Qualification  योग्यता  

व्याख्याता अंग्रेजी माध्यम

इंग्लिश मीडियम हेतु इंग्लिश मीडियम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण किया हो

B.Ed उत्तीर्ण

स्नातकोत्तर में सेकंड डिवीजन से पास

शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण केंद्रीय शिक्षक पात्रता अथवा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण माध्यमिक स्तर में

B.Ed उत्तीर्ण

स्नातक सेकंड डिवीजन में उत्तीर्ण

सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अथवा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर में उत्तीर्ण हो

D.Ed डीएलएड उत्तीर्ण

प्रयोगशाला सहायक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो

जीव विज्ञान अथवा गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया हो

प्रधान पाठक प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो

B.Ed उत्तीर्ण एवं सीटेट अथवा सीजी टेट उत्तीर्ण

कंप्यूटर शिक्षक अंग्रेजी माध्यम

10वीं 12वीं इंग्लिश मीडियम में उत्तीर्ण हो

50% अंकों के साथ बीसीए बीएससी कंप्यूटर साइंस /बीएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी /बीई बीटेक कंप्यूटर साइंस बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के साथ उत्तीर्ण

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Eligibility पात्रता 

 

  • आवेदक जिले का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
  • अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए 
  • अभ्यर्थी को एक माह के भीतर मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा।

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • हाई स्कूल अंकसूची Marksheet
  • हायर सेकंडरी स्कूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक 
  • बीएड, डीएड 
  • CTET/CGTET
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
  • छ. ग. निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Terms And Conditions नियम एवं शर्तें 

नियम एवं शर्तें 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी ।

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Selection Process  चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया :-

संविदा भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदों के आरक्षण के सबंध में स्पष्ट किया जाता है कि शैक्षणिक जिला जांजगीर-चांपा हेतु कुल 8 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये है, जिनके लिये पृथक-पृथक मानव संसाधन (शैक्षणिक / गैर शैक्षणिक) रोट-अप प्रल्लेख विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है, जिसपर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है। चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत ऑनलाईन आवेदन लिये जा रहे हैं। जिले में पूर्व से संचालित 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक / गैरशैक्षणिक पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा त्यागपत्र दिये जाने/कार्यभार ग्रहण नहीं किये जाने के फलस्वरूप रिक्त बैकलाग संविदा पदो हेतु प्रवर्गवार एवं विषयवार एकीकृत मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुये अधिकतम 10 गुना तक अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की जाँच/सत्यापन तथा साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जायेगा। न्यूनतम अवश्यक शैक्षणिक योग्यता के भाचंश एवं साक्षात्कार तथा कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको का योग का अंतिम एकीकृत मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को किसी भी सस्था में पदस्थ किया जावेगा।

2. प्रतिक्षा सूची से नियुक्ति, पूर्णतः पदों की रिक्तता के आधार पर होगी। 3 आवेदित पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाहेगी। यदि अभ्यर्थी के प्राप्तांक समान हों तो समान अंक वाले सभी अभ्यर्थीयों की साक्षात्कार / कौशल परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जावेगा।

4 उक्त विश्वापित्त पदों के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार / कौशल परीक्षा में आमंत्रित करने हेतु व्यवसायिक योग्यता के प्राप्तांक को भारांश में शामिल नहीं किया जावेगा।

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 

विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date         23.10.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 24.10.2024
अंतिम तिथि  Last Date 06.11.2024
प्रथम मेरिट लिस्ट First Merrite List  उबलब्ध नही
लास्ट मेरिट लिस्ट Final Merrite List उपलब्ध नहीं

 

 Swami Atmanand School Teacher Recruitment 2024

Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     

विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़ 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply   swami आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक हेतु आवेदन कैसे करें
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश :-

१. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (जैसे-xyz@gmail.com) होना अनिवार्य है। Gmail आई डी. नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई.वी. बना लेगें। अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिये लैपटॉप डेस्कटॉप में google chrome का उपयोग करें।

2.ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें।

3 आवेदक अपने दस्तावेज के आधार पर ही google form भरे। आवेदक यह सुनिश्चित करे कि किसी प्रकार की डाटा एन्ट्री संबंधी त्रुटि नहीं हो। त्रुटि होने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा।

4.ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वैबसाईट https://janjgir-champa.gov.in पर जायें। 5.जिले के वेबसाईट में आवेदन फॉर्म भरने के लिये निम्नानुसार 06 लिंक उपलब्बा है-

  1.  व्याख्याता पद पर आवेदन हेतु लिंक 
  2. शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक
  3. कम्प्यूटर शिक्षक पर आवेदन हेतु लिंक
  4. सहायक शिक्षक पद पर आवेदन हेतु लिंक
  5. प्रयोगशाला सहायक पद पर आवेदन हेतु लिंक
  6. प्रधान पाठक (प्राथमिक) पद पर आवेदन हेतु लिंक

6.अभ्यर्थी वेबसाइट में दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते हैं।

7. google form भरने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या हेतु अपनी संमस्या deosages@gmail.com में भेज सकते है।

8.चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला जांजगीर-चांपा के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in पर अद्यतन की जावेगी अतः अभ्यधियों की सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पश्चात् नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

अन्य  जॉब

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top