Uttar Bastar Kanker Placement Camp Bharti 2024। उत्तर बस्तर में सुरक्षा गार्ड, गार्ड सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी जॉब में भर्ती.

Uttar Bastar Kanker Placement Camp Bharti 2024। उत्तर बस्तर में सुरक्षा गार्ड, गार्ड सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी जॉब में भर्ती.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिला रोजगार स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा समय-समय में रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से जिले में स्थित निजी क्षेत्र से प्राप्त खाली रिक्त पदों में रोजगार मेला के माध्यम से भरा जाता है जिसमें स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों को इस मेले में सीधी भर्ती के माध्यम से कंपनियों में जॉब करने का सुनहरा मौका मिल जाता है इसी क्रम में उत्तर बस्तर कांकेर के निजी क्षेत्र में प्राप्त 272 रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 23.10.2024 दिन बुधवार को समय प्रातः 10:30 बजे से 3 बजे तक  स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है इस हेतु नीचे दिए गए रिक्तियां प्राप्त हुई है। अतः इन पदों हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जो पात्रता रखते हैं वह अपना समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कप में भाग ले सकते हैं जिसकी विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Uttar Bastar Kanker placement camp 2024.

 Uttar Bastar Kanker Placement Camp Bharti 2024 उत्तर बस्तर में सुरक्षा गार्ड, गार्ड सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी जॉब में भर्ती.

cggovtjobs.in

विभाग का नाम  छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय जिला उत्तर बस्तर कांकेर
पद का नाम  विभिन्न पद
पदों की संख्या  272
पद की प्रकार  अस्थाई 
कार्य स्थल  प्राइवेट कंपनियों में 
आवेदन का माध्यम  placment camp 
आयोजन स्थल जिला रोजगार स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र
APPLICATION FEES  

आवेदन शुल्क 

Application Fees

 सभी श्रेणियां हेतु

  • Gen / OBC / EWS : Rs. – 00/-
  • SC :  Rs. – 00/-
  • ST : Rs. – 00/
  • महिला: Rs 00/
  • दिव्यांग : Rs. 00/-
  • भूतपूर्व सैनिक : Rs 00/

इसे भी पढ़ें – समग्र शिक्षा विभाग बस्तर में थेरेपिस्ट की भर्ती।

Age Limit   आयु सीमा 
आयु सीमा 01.09.2024 को 

  • न्यूनतन आयु 20 वर्ष 
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष 
Qualification   योग्यता 
शैक्षणिक योग्यता :-

8वी

10वी

12वी 

स्नातक 

हेतु उपलब्ध है ।

Join WhatsApp Group

इसे भी पढ़ेंबिजली विभाग स्नातक तकनीकि गैर तकनीकी योग्यता धारियों के लिए अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024

रोजगार मेला में भाग लेने हेतु

Eligibility पात्रता 

पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़  का निवासी होना चाहिए ।
  • स्थानीय अभ्यर्थी को मान्यता । आवेदन शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
  • आवेदक के विरुद्ध  कोई भी आपराधिक  मामला दर्ज नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक का आचरण अच्छा होना चहिये ।
  • अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
Important Documents   आवश्यक दस्तावेज 
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • 8 वी मार्कशीट 
  • हाई स्कूल अंकसूची Marksheet
  • हायर सेकंडरी स्कूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक
  • छ. ग. निवास प्रमाण पत्र Adress Proof
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • पासपोर्ट फोटो Passport Photo
  • आधार कार्ड Adhar Card
  • मोबाइल नंबर Mobile Number
अन्य नियम एवं शर्तें 

Terms and Conditions 

अन्य नियम व शर्तें:- 

अभ्यर्थी आवेदन करते समय यह स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा दी गयी समस्त जानकारी जैसे- शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि के संबंध में प्रस्तुत दस्तावेज सही है, और यदि जांच में यह पाया जाता है कि उनके द्वारा झूठी जानकारी / दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, तो उनकी पात्रता बिना सूचना दिये समाप्त की जा सकेगी ।

रोजगार मेला में चयन प्रक्रिया क्या है ?

Selection Process 

 सामान्य निर्देश-

इस पद हेतु इच्छुक एवं योग्यता धारी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं छाया प्रति के साथ में जिला रोजगार कार्यालय में दिनांक 23.10.2024. को सुबह 10 बजे उपस्थित होवे । जहां पर उपस्थित निजी क्षेत्र के कंपनियों के अधिकारी उपस्थित होंगे जिनसे आवेदन पत्र प्राप्त करना है एवं सही-सही भरकर अपने रिज्यूम के साथ जमा करना है।प्राप्त सभी आवेदन ऑन को ध्यान से देखने एवं जांच करने के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट निकल जाएगा । फिर आवेदक को कंपनियों द्वारा सूचित किया जावेगा एवं रोजगार कार्यालय में एक प्रति चस्पा की जावेगी।

Important Date  महत्वपूर्ण तिथि 
विज्ञापन जारी तिथि  Advertisement Release Date     14.10.2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि  StartingDate 23.10.2024
अंतिम तिथि  Last Date 23.10.2024
प्लेसमेंट कैंप तिथि 23.10.2024
समय प्रातः 10.00 से 3 बजे तक
 Important Links    महत्वपूर्ण लिंक्स     
विभागीय विज्ञापन Notification डाउनलोड पीडीऍफ़
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ देखें 
व्हाट्सप्प चैनल  Join Now
व्हाट्सप्प Group ज्वाइन करें 
टेलीग्राम चैनल  join now
How To Apply rojgar Mela. रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें 
  1.  दिनांक 23.10.2024 को प्रातः 10.00 बजे रोजगार स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र जिला उत्तर बस्तर कांकेर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में पहुंच कर आवेदन करना है।
  2.  विज्ञापन को भली भांति अवलोकन कर ले।
  3. अपनी योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन पत्र  प्रस्तुत करें ।
  4.  समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म/आयु प्रमाण पत्र कक्षा 12 वी एवं 10 वी प्रमाण पत्र) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों को देखकर सही सही भरें। 
  5. यह सुनिश्चित कर लेंगी आप जिस पद पर आवेदन कर रहे हैं उसके लिए योग्यता रखते हैं।
  6. चयन के किसी भी स्तर में अगर कोई भी सूचना गलत पाई जाती है तो आपका चयन निरस्त कर दी जाएगी।
  7. फोटो के जगह नवीन रंगीन फोटो अपलोड करे।
  8. सही जगह पर हस्ताक्षर करे
  9. एवम एक कॉपी रख लें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top